हिसार

आदमपुर में व्यापारियों के धरने का जिला पैट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान ने किया समर्थन

आदमपुर (अग्रवाल)
अनाज मंडी में व्यापारियों को खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी द्वारा दी गई धमकी का मामला अब बड़े विवाद का रुप लेने लगा है। अनाज मंडी में व्यापारी रविवार से हड़ताल करके धरने पर बैठे है। इस बीच व्यापारियों के धरने को बड़ा समर्थन भी मिलने लगा है। अब तक धरने को कांग्रेस नेता व पूर्व वित्तमंत्री प्रो. सम्पत सिंह, हिसार सांसद दुष्यंत चौटाला, जिला परिषद् के पूर्व वाइस चैयरमेन सिद्धार्थ गोदारा, कांग्रेसी नेता भूपेंद्र कासनियां, सतेंद्र सिंह, इनेलो नेता राजेश गोदारा समर्थन दे चुके है।

वहीं बुधवार को हिसार जिला पैट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ ने धरने स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने कहा व्यापारी समाज का सबसे शांतिप्रिय वर्ग होता है। लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ अधिकारियों का व्यापारियों के प्रति रवैया काफी अपमानजनक हो गया है। ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए सभी व्यापारियों और व्यापारिक एसोसिएशन को एकजुट होना होगा।

राजकुमार सलेमगढ़ ने कहा कि सरकार का अधिकारियों पर किसी भी प्रकार का कंट्रोल न होने के कारण भ्रष्टाचार प्रदेश में चरम पर पहुंच चुका है। ऐसे में जब व्यापारी वर्ग विरोध करता है तो उन्हें धमकियां दी जाती है। उन्होंने कहा कि आदमपुर में थाने में एसएचओ के आगे व्यापारियों को धमकी देना कानून व्यवस्था की पोल खोलता है। सरकार को चाहिए कि वह आरोपी अधिकारी पर मामला दर्ज करने के साथ—साथ एसएचओ पर भी कार्रवाई करे।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

13 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

साइको किलर ने हथौड़े से 3 लोगों पर किए कई वार, एक की मौत—2 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

जस्टिस फॉर गुड़िया : युवा इनेलो ने प्रदर्शन करके फूंका सीएम का पुतला

Jeewan Aadhar Editor Desk