सिरसा

सीएम पद की रेस में नहीं..ना ही विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा—दुष्यंत चौटाला

सिरसा,
हिसार सांसद दुष्यंत चौटाला ने साफ शब्दों में कहा कि वे सीएम पद की रेस में नहीं है और वे विधानसभा चुनाव नहीं लडेंगे। उन्होंने साफ किया कि वे इनेलो को प्रदेश की सत्ता में काबिज करने की मुहिम में लगे हुए है और आने वाले समय में इस मुहिम को और तेज करेंगे। दुष्यंत ने कहा कि न सिर्फ चौटाला परिवार बल्कि पूरा इनेलो परिवार एकजुट होकर प्रदेश की नकारा सरकार से छुटकारा दिलाने का प्रयास कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि इनेलो से जुड़ा कार्यकर्ताओं का एक वर्ग उन्हें सीएम के रुप में देखने की चाहत रखता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे ​कि दुष्यंत चौटाला इनेलो से सीएम पद के दावेदार हो सकते है। लेकिन युवा सांसद द्वारा सीएम पद की रेस से खुद को अलग करने का बयान बेहद चौकान्ने वाला है। दुष्यंत ने कहा कि उनकी लड़ाई एक बार फिर से चौटाला परिवार की खोई हुई सियासी जमीन हासिल करने की है ताकि जे.बी.टी. भर्ती के आरोपों पर विपक्ष को जनता की अदालत में जवाब दिया जा सके।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कंटनमेंट जोन में न हो किसी प्रकार की आवाजाही, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई : उपायुक्त

आयुक्त विनय सिंह ने ऐलनाबाद एसडीएम कार्यालय में तहसील व एसडीएम न्यायालय के कार्यों का निरीक्षण किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

घर पर छापते थे नकली नोट, 2000 और 500 के नोट बरामद, 51 हजार रुपए के जाली नोट मिले