राजस्थान

ऑनलाइन डेटिंग: लड़की ने बिजनसमैन को मौत के घाट उतारा, सूटकेस में भरकर फेंक दिया शव

जयपुर,
राजस्थान के जयपुर में रहने वाले दुष्यंत शर्मा को इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि ऑनलाइन चैटिंग और डेटिंग एक दिन उनकी मौत का कारण बन सकती है। डेटिंग ऐप टिंडर पर खुद को करोड़पति बताने वाले दुष्यंत की लाश 3 मई को दिल्ली हाइवे के पास एक सूटकेस में पाई गई। कहा जा रहा है कि एक बच्चे के बाप दुष्यंत की हत्या उस लड़की ने ही की है, जिससे उनका रिलेशनशिप चल रहा था।
झोटवारा पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रिया सेठ इस हाई प्रोफाइल हत्या और ब्लैकमेलिंग रैकेट की सरगना है। दुष्यंत को भी वह अपने जाल में फंसाकर उनके पैसे को हड़पना चाह रही थी। मार्च 2018 में एक अन्य बिजनसमैन को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार हुई प्रिया अभी जमानत पर बाहर थीं लेकिन यह वारदात सामने आते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रिया के साथ उनके बॉयफ्रेंड दीक्षांत कामरा और एक अन्य दोस्त लक्ष्य वालिया को भी गिरफ्तार किया गया।

पैसे मिलने के बाद भी ले ली जान
पुलिस के मुताबिक, प्रिया ने पहले दुष्यंत शर्मा को एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा था और उनके पिता से 3 लाख रुपये उगाहने के बाद दुष्यंत की हत्या कर दी। झोटवारा के एसएचओ गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया, ‘फिरौती की रकम ले लेने के बावजूद प्रिया ने दुष्यंत को नहीं छोड़ा, इससे पहले दुष्यंत के सिर को दीवार पर दे मारा था और उन्हें तार से बांध दिया था। जब प्रिया ने दुष्यंत से 10 लाख रुपये मांगे तब उसने बताया कि वह करोड़पति नहीं है। प्रिया ने दुष्यंत के डॉक्युमेंट्स चेक किया तो पता चला कि उसके बैंक अकाउंट में भी कुछ हजार रुपये ही हैं।’

सूटकेस में भरकर फेंका शव
गुरुवार सुबह 10 बजे प्रिया ने दुष्यंत के पिता राजेश्वर को फोन करके उनकी 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी लेकिन उन्होंने सिर्फ 3 लाख रुपये दे पाने की बात कही। जैसे ही दुष्यंत के अकाउंट में पैसे जमा हुए, इन तीनों लोगों को लगा कि मामला पुलिस तक जा सकता है।

इससे घबराए तीनों ने पहले गला घोंटकर दुष्यंत को मारना चाहा फिर चाकू से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि प्रिया ने अपने हाथ धोए और एटीएम जाकर दुष्यंत के अकाउंट से 20,000 रुपये निकाले और एक बड़ा सूटकेस खरीदा। इसी सूटकेस में दुष्यंत के शव को रखकर उसे फेंक आए।

टीम वर्क के बल पर महज 720 रुपए में शुरु करे बिजनेस..मुफ्त में पाए एक्सीडेंटल बीमा …और करोड़ो के मालिक बने.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

परीक्षा देने आई छात्रा पर चाकू से हमला, फिर गोली मारकर जान ली

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजस्थान चुनाव : बागी बिगाड़ सकते है कांग्रेस और भाजपा का गेम

Jeewan Aadhar Editor Desk

RPSC सीनियर टीचर के पदों पर निकली 640 सरकारी नौकरी