कोलकाता,
पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। लेकिन नामांकन के दिन से जो हिंसा शुरू हुई थी, वो आज पोलिंग के दिन भी थमती नहीं दिख रही है। राज्य में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था। जिसके बाद कई इलाकों से बम धमाके, मारपीट, मतदान पेटी जलाने, बैलेट पेपर फेंकने और फायरिंग जैसी हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही हैं। इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सुबह 11 बजे तक 26.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
अब तक 5 की मौत
पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण 24 परगना जिले में 3, मुर्शिदाबाद में 1 और उत्तर 24 परगना जिले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। मरने वालों में 3 सीपीएम कार्यकर्ता, 1 टीएमसी और 1 बीजेपी कार्यकर्ता शामिल है। आरोप है कि हिंसा में अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। इसी संघर्ष में अब तक अलग-अलग पार्टियों के 5 कार्यकर्ता जान गंवा चुके हैं। जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं।
#WATCH: On being identified, BJP supporter Sujit Kumar Das, was slapped by #WestBengal Minister Rabindra Nath Ghosh (in purple kurta) at Cooch Behar's booth no. 8/12 in presence of Police. #PanchayatElection pic.twitter.com/9S2gyAoNQt
— ANI (@ANI) May 14, 2018
आरोप है कि सीपीएम कार्यकर्ता तैबूर के ऊपर बम फेंकने के बाद वो घायल हुए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। टीएमसी कार्यकर्ताओं पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप है।