हिसार

राजकीय महिला महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार,
राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ द्वारा दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में 28 छात्राओं ने भाग लिया।
प्राचार्या डॉ. आशा सहारण ने छात्राओं से कहा कि दीपावली पर्व को परिवार के साथ प्रेम भाव से दीये जलाकर प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं। छात्राओं के उत्साह को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से उनकी प्रतिभा बाहर निकल कर आती है। इस अवसर पर अर्थशास्त्र की सहायक आचार्य बिमला ने छात्राओं को दीपावली पर्व पर पटाखे प्रयोग ना करने बारे शपथ दिलवाई। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका कुमारी मधुबाला ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में कौशल का विकास करना है। महाविद्यालय छात्राओं के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉक्टर शशिकला यादव, प्रवीण चहल व डॉ. विजेंद्र बेनीवाल रहे। इस प्रतियोगिता में अपने समूह के साथ रितु प्रथम, योगिता द्वितीय व वंदना तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर सुनीता, बिमला, आरजू, कीर्ती व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Related posts

प्रगटे है चारों भैया अवध में बाजे बधाईया….

स्वच्छता बेहतर स्वास्थ्य की पहली सीढ़ी होती है-एसडीएम कस्वां

लुवास के वैज्ञानिक डॉ. जसमेर दलाल का पीएचडी रिसर्च पेपर इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित

Jeewan Aadhar Editor Desk