हिसार

परिजात चौक पर धरने पर बैठे 5 गांवों के ग्रामीणों ने सरकार को दी चेतावनी

हिसार,
संयुक्त संघर्ष समिति बीड द्वारा अपने गांव को मालिकाना हक दिलवाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन का दूसरा दिन परिचात चौक पर धरने के रूप में चल रहा है। आज के धरने की अध्यक्षता गुरदयाल सिंह पूर्व सरपंच पीरांवाली ने की।

ज्ञात रहे कि यह धरना परिजात चौक पर दूसरे दिन में प्रवेश कर गया 31 मई को उपायुक्त महोदय हिसार ने एक मीटिंग 4 बजे बुलाई है जिसमें पशु पालन विभाग के प्रबंधक को भी शामिल किया जाएगा क्योंकि जिस जमीन पर पांचों गांव बसे हुए हैं उसे सरकार ने पशु पालन विभाग के अंडर दे रखा हैं।

संयुक्त संघर्ष समिति बीड हिसार ने मीटिंग करके निर्णय लिया है कि अगर 31 मई को कोई हल नहीं निकलता है तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। आज के धरने को सीटू के राज्य अध्यक्ष कामरेड सतबीर सिंह ने अपना समर्थन दिया। आज के धरने में पूर्व जिला पार्षद कामरेड सुरेश कुमार, मनोज शर्मा सरपंच, सतपाल ईला, हवासिंह सरपंच, सी ब्लॉक चिकनवास से रामकिशन नंदकिशोर, मोहर सिंह बिश्नोई, चांदी राम, बीड़ बबरान से राजकुमार, अशोक, ईश्वर, टेका, रामनिवास, रामशरण, रामकुमार, महावीर, भीम सिंह, लीलूराम बिश्नोई आदि लोग शामिल थे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरकारी कार्य में बाधा डालने व लेबर के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ 24 घंटें के अंदर एफआईआर दर्ज करवाई जाए : प्रधान

पब्जी व अन्य एप्प बंद करने का युवाओं ने बताया सही निर्णय

Jeewan Aadhar Editor Desk

वर्तमान सरकार ने 4 साल में दीं 54 हजार नौकरियां, कांग्रेस ने 10 साल में दीं 18 हजार को: वित्तमंत्री