हिसार

कराटे में स्वर्ण पदक जीतकर मोहित ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

हिसार,
भिवानी में आयोजित ऑल हरियाणा कराटे चैंपियनशिप-2018 में हिसार के गुरू नानक देव गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र मोहित दहिया ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन सूरज स्पोर्ट्स अकेडमी एवं ऑल इंडिया सितोरू कराटे ऑग्रेनाइजेशन की ओर से किया गया। भिवानी के केसीएम आर्मी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ एवं पूर्व विधायक शशि परमार ने किया। नगर परिषद भिवानी के चेयरमैन रणसिंह यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रतियोगिता में 400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

मोहित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कराटे कोच हरीश सिराधना व विजय अग्रवाल को दिया है। मोहित के पिता महेन्द्र सिंह पुलिस विभाग में एएसआई पद पर हरियाणा क्राइम ब्रांच में तैनात है। मोहित का कहना है कि पिता महेन्द्र सिंह दहिया, माता मंजू देवी व चाचा भूपेन्द्र सिंह दहिया, बहन मुसकान ने कराटे के प्रति सदैव उसका उत्साह बढ़ाया, जिससे उसे यह कामयाबी मिली है। स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल में पहुंचने पर मोहित का प्राचार्य श्री बीएस सोढी एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया और उसका हौंसला बढ़ाया।

प्राचार्य श्री सोढी ने कहा कि मोहित ने स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल, अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है और स्कूल को ऐसे विद्यार्थी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार विद्यार्थियों को सदैव प्रोत्साहित किया जाता रहेगा ताकि वे आगे और उपलब्धियां हासिल करे।

मोहित के पिता एएसआई महेन्द्र सिंह ने कहा कि मोहित पढ़ाई के साथ-साथ कराटे में बचपन से ही रूचि रखने लगा था, इसलिए उसे प्रोत्साहित किया गया और इसी की बदौलत उसने यह उपलब्धि हासिल की है। एएसआई महेन्द्र सिंह मूलरूप से जिले के गांव ढाणी मोहब्बतपुर (आदमपुर) के निवासी है और इस समय हिसार की दयानंद कालोनी माडल टाउन में रह रहे हैं।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पानीपत सम्मेलन में शामिल होकर भाजपा को मजबूत करें महिलाएं : गायत्री

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएससी सेंटर के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन स्लोट बुक कर सकते नागरिक : उपायुक्त

वैज्ञानिक कम जोत वाले किसानों पर केंद्रित कर करें अनुसंधान : कुलपति कम्बोज