फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा महिला आयोग की सदस्य सुमन बैदी ने महिला थाना का निरीक्षण करने के लिए फतेहाबाद पहुंची। इस दौरान सुमन बेदी ने महिला थाना का रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने फतेहाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतुष्टि जाहिर की।
हिसार—हांसी में हालत नहीं ठीक
सुमन बेदी ने कहा कि महिला आयोग की टीम की तरफ से प्रदेश के करीब 10 जिलों का दौरा किया जा चुका है। लेकिन सबसे ज्यादा शिकायतें उन्हें हांसी और हिसार जिले में देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि हांसी और हिसार पुलिस महिलाओं की सुनवाई नहीं कर रही है, बल्कि जिन लोगों के खिलाफ महिलाओं की ओर से शिकायत की गई होती है पुलिसकर्मी उनका साथ देते हैं। सुमन बेदी ने कहा कि हांसी और हिसार की 90 फ़ीसदी महिलाओं ने पुलिस कर्मियों की मानसिकता पर सवाल खड़े किए है, जिस को बदलने के लिए महिला आयोग की ओर से सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
रानी नागर के साथ है महिला आयोग
आईएएस रानी नागर के मामले में सुमन बेदी ने कहा कि महिला आयोग रानी नागर के साथ खड़ा है, उन्होंने कहा कि महिला आयोग की ओर से जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है और इस मामले से जुड़े आसपास की महिलाओं को भी जांच में शामिल किया जाएगा। ताकि महिला आयोग इस मामले में सबूत जुटा सके और सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर एक आईएएस महिला के साथ ऐसा हो रहा है तो आप महिलाओं के साथ कैसा सलूक हो सकता है।
महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की उम्मीद
महिला पुलिसकर्मियों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सरकार को जनवरी माह में ही सिफारिश कर दी गई थी और उन्हें उम्मीद है कि जल्द सरकार की ओर से महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।