आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में माडल टाउन की प्रत्येक गली को रोशन करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) करीब 25 लाख रुपये की लागत से एलईडी लाइटें और पुराने क्षतिग्रस्त पोल को बदलेगा। जिससे माडल टाउन की गलियां तो रोशन होंगी ही साथ ही बिजली की बचत भी होगी।
मैंटेनेंस से लेकर लाइट बुझाने व जलाने की झंझट से भी विभाग को निजात मिलेगी। साथ ही सभी गलियां और चौराहे लाइट से रोशन होंगे। विभाग ने इसके लिए टैंडर भी कर दिए है और जल्द ही पुराने क्षतिग्रस्त पोल बदलने और लाइटें लगाने काम शुरू हो जाएगा।
माडल टाउन एसोसिएशन के प्रधान पुरुषोत्तम राणा ने बताया कि इस संबंध में एसोसिएशन ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से मांग की थी जिसे विभाग ने स्वीकार करते हुए करीब 25 लाख रुपये लागत से पुराने क्षतिग्रस्त पोल बदलने और एलईडी लाइटें लगाने की कार्य योजना तैयार की है।
जल्द ही होगा कार्य शुरू: जेई
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (बिजली) के जेई शमशेर वर्मा ने बताया कि पुराने क्षतिग्रस्त पोल बदलने और एलईडी लाइटें लगाने के लिए विभाग द्वारा टैंडर किए जा चुके है। जल्द ही आदमपुर माडल टाउन की गलियां दूधिया रोशनी से नहाएगी।