हिसार

2000 का गुलाबी नोट दिखाकर, कर गया ठगी

हिसार,
पुरानी सब्जी मंडी स्थित वधवा फ्रूट कंपनी के संचालक से बीती दोपहर एक युवक 2000 रुपए के नोट का नोट छुट्टा नहीं होने के चलते 200 रुपए की ठगी कर गया। ठगी करने वाले युवक की फोटो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और दुकानदार मनोज वधवा ने इस मामले की शिकायत पुलिस को भी दे दी। मनोज वधवा ने बताया कि दोपहर करीबन तीन बजे एक युवक उनकी दुकान पर आया और उसने पहले तो 300 रुपए का फ्रूट पैक करवाया, फिर आरोपी युवक ने जामुन का एक पैकेट मांगा। दुकान पर वह पैकेट उपलब्ध नहीं होने के चलते दुकानदार ने अपने साथी को गोदाम से लेने के लिए भेज दिया। जब तक साथ जामुन का पैकेट लेकर आता, आरोपी युवक ने अपनी जेब से 2000 रुपए का नोट निकाला और दुकानदार से छुट्टे मांगने लगा। इसी बीच आरोपी युवक ने दुकानदार से एक बार 200 रुपए देने को कहा। दुकानदार ने बताया कि आरोपी युवक ने इन पैसों से दही लाने की बात कही और 200 रुपए लेकर वहां से चला गया। करीबन एक घंटे तक भी वह युवक वापस नहीं आया। दुकानदार ने आरोपी युवक की शाम तक इंतजार की, मगर उसके नहीं लौटने पर खुद को ठगी का शिकार माना और आरोपी युवक की पहचान के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी फोटो देखी। सारे मामले की जानकारी सब्जी मंडी पुलिस चौकी में दी और फुटेज भी थमा दी।

Related posts

उपायुक्त के निर्देशों के बाद फसल खराबे का विवरण दर्ज करने के लिए लैपटॉप व कर्मियों की संख्या बढ़ी

हमारा उद्देश्य जरूरतमंद की सेवा करते हुए उन्हें खाना वितरण करना : बजरंग गर्ग

कलयुग में डंका बजता है दोनों देव महान है, एक बाबा श्याम है तुझे हनुमान है….