आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर क्षेत्र व आसपास के सभी गांवों में गुरुवार को इंद्रदेव खूब मेहरबान रहे। दोपहर शुरू हुई बरसात से किसानों के चेहरे खिले हैं। पिछले कई दिनों से तेज गर्मी व लू के थपेड़े झेल रहे आमजन को बरसात से बड़ी राहत मिली है।
बिजली की गडग़ड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई। बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया। जिस ओर भी देखों उस ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था। क्रांति चौक, बोगा मंडी, एडीशनल मंडी, अनाज मंडी, शिव कालोनी व जवाहर नगर की कई गलियां झील के रूप में नजर आने लगी।
क्षेत्र में जून माह के अंतिम समय में हुई बरसात से जहां नरमा-कपास की फसलों में फायदा हुआ, वहीं ग्वार व बाजरे की फसल पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। बरसाती पानी जहां लोगों के लिए परेशानी बना वहीं बरसात से मौसम सुहाना हो गया है।