हिसार,
जन संघर्षों के सांझे मोर्चे की एक महत्वपूर्ण बैठक जाट धर्मशाला में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष रमेश बैनीवाल ने की। बैठक में 30 जुलाई को प्रस्तावित मंडल आयुक्त कार्यालय के घेराव की तैयारियों को लेकर विस्तार से विचार विमर्श करते हुए आगामी रणनीति तैयार की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस आंदोलन को लेकर हिसार मंडल के पांचों जिलों में प्रचार अभियान गांव—गांव व शहरों के सभी कस्बों में प्रमुखता के साथ चलाया जाएगा। इसके साथ ही महाप्रदर्शन को लेकर प्रबंधक कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें मेजर नरषोत्तम बिश्नोई को कमेटी का संयोजक व शेर सिंह जांगड़ा को उप संयोजक मनोनीत किया गया। इसके अलावा अन्य विभिन्न संगठनों की 15 सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई। वहीं अलग अलग जिलोें के लिए जिला स्तरीय कमेटियों का भी गठन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेशाध्यक्ष रमेश बैनीवाल ने कहा कि किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और युवाओं सहित अन्य सभी वर्गों की समस्याओं को लेकर बीजेपी सरकार कतई गंभीर नहीं है। इसी को लेकर सभी संगठनों का एक सांझा मोर्चा गठित किया गया है, जो केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ अपने हकों की लड़ाई लड़ेगा। इसी कड़ी में 30 जुलाई को हिसार मंडल के सभी पांच जिलों का एक संयुक्त महाप्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें बतौर मुख्य वक्ता देशभक्त यादगार ट्रस्ट जालंधर के साथी मंगतराम पासला व थीन डैम वर्कर्स यूनियन से साथी नत्था सिंह सहित अन्य राष्ट्रीय नेता भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन, देहाती मजदूर सभा, जम्हूरी किसान सभा, शहीद भगत सिंह नौजवान सभा, भवन एवं अन्य निर्माण कामगार यूनियन, जन चेतना मंच, लोकराज विकास समिति, महिला मिड डे मील यूनियन, अंबेडकर अधिकार मंच, परमाणु विरोधी मोर्चा, किसान मंच, हरियाणा छात्र यूनियन, टैक्ट्रर आटा चक्की मजदूर यूनियन व किसान संघर्ष समिति, भगत सिंह युवा क्लब डोभी सहित अन्य दर्जनों संगठनों के हजारों कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपने हक व अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे।
उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से आह्वान किया कि वे जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में इस महाप्रदर्शन में पहुंचे ताकि अंधी बहरी सरकार को नींद से जगाया जा सके। इस मौके पर शहर सिंह जांगड़ा, प्रताप सिंह, बलवान जांगड़ा, राम अवतार, मास्टर रोहताश, मेजर नरषोत्तम, ओमप्रकाश बैनीवाल, राजेंद्र भारती, जगदीश सरपंच, मास्टर बीरबल, संदीप सिवाच, सतपाल ईला, बिमला राठी, बिमला हैबतपुर, शकुंतला कापड़ो सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।