हिसार

नशा तस्करों की टूटी कमर, हिसार रेंज में 618 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिसार,
रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने आज पांचो पुलिस अधीक्षको द्वारा इस अवधि के दौरान ड्रग तस्करों व हथियारबंद अपराधियों के खिलाफ की गई कार्यवाही की समीक्षा की।

समीक्षा में सामने आया कि रेंज पुलिस ने ड्रग तस्करों के नेटवर्क को तोड़ते हुये कई आदतन तस्करों को भारी मात्रा मे स्मैक, हेरोइन, चर्स आदि मादक पदार्थों सहित काबु किया। हिसार मण्डल में एनडीपीएस एक्ट के तहत 442 केश रजिस्ट्रड कर 618 दोषियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

जिला पुलिस हिसार ने इस अवधि तक एनडीपीएस के तहत 40 मुकदमे दर्ज कर 51 लोगों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। जिला पुलिस हाँसी ने 34 केस दर्ज कर 38 लोगों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस जींद ने 55 केश रजिस्ट्रड कर 65 लोगों को गिरफ्तार किया। जिला सिरसा ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 205 अभियोग अंकित कर 311 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही जिला पुलिस फतेहाबाद ने 108 अभियोग अंकित कर 153 लोगों को गिरफ्तार करने में सफल रही है।

आदतन अपराधी व नाजायज हथियारों के बल पर समाज मे भय का पर्याय बने अपराधियों पर भी नकेल कसते हुये हिसार रेंज में इस अवधि तक आर्म्ज एक्ट के तहत 199 अभियोग अंकित कर 237 बदमाशों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। रेंज भर में अब तक 11 नाजायज बन्दुकें, 228 नाजायज पिस्टल, 9 रिवाल्वर, 316 कारतुस, 7 तलवार व 3 चाकु बरामद किये है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पूर्व पार्षद हरीश शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

सस्पैंड कर्मियों के समर्थन में बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना

मांगें पूरी न होने पर हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज ने रोष जताया, जींद में धरना 24 को

Jeewan Aadhar Editor Desk