हिसार

सुरक्षा गार्ड को बांधकर एटीएम ले उड़े चोर

हिसार,
शहर में अपराधियों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। इसी के चलते वे अब अन्य अपराधों के साथ-साथ एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्डों से मारपीट करके व उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट करने से गुरेज नहीं करते। ऐसी ही एक घटना में अज्ञात बदमाश सेक्टर 16-17 की मार्केट में स्थापित बैंक के सुरक्षा गार्ड को बांधकर एटीएम उखाड़ ले गए।

बताया जा रहा है कि एटीएम में लगभग 9 लाख रुपये थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले भी यहां पर ऐसी ही घटना हुई थी, जिसका सुराग अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है।

सेक्टरवासियों का कहना है कि इस मार्केट में आए दिन आवारा किस्म के युवक घूमते रहते हैं, पुलिस को अनेक बाद सूचनाएं देकर अवगत करवाया गया लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसी के चलते शहर के पॉश इलाके में दूसरी बार यह घटना हो गई।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

13 को होने वाली जन परिवाद समिति की बैठक स्थगित

‘धार्मिक अनुष्ठान में कलश का होता विशेष महत्व’

आशा वर्कर्स हड़ताल पर..एनएसएस के स्वयंसेवकों ने संभाली प्लस पोलियो उन्मूलन अभियान की कमान