हिसार

जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन की जनस्वास्थ्य विभाग शाखा हिसार के कर्मचारियों ने ब्रान्ंच प्रधान नरेश गौतम के नेतृत्व में कार्यकारी अभियंता मंडल नम्बर 1 के कार्यालय के समक्ष काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का संचालन ब्रांच सचिव रमेश आहुजा ने किया।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों और वायदाखिलाफी के विरोध में संगठन की राज्य कमेटी के निर्णयानुसार प्रदेश भर में कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष 24 से 26 जुलाई तक काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 5 अगस्त को मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र करनाल में बहुत बड़ी रैली करके उसी दिन से वहां अनिश्चितकालीन पड़ाव डाला जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले कर्मचारी संगठनों से अनेकों वायदे किये थे लेकिन लगभग 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद सरकार एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। विभाग में लगातार हो रही सेवानिवृति के कारण लाखों पद खाली हो चुके हैं।

संगठन मांग करता है कि खाली पदों पर नियमित भर्तियां की जाएं ताकि जनता को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें और पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले, माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णयानुसार समान काम के बदले समान वेतन मान लागू किया जाए, सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर बढ़ाये जाने वाले आवास भत्ता सहित अन्य भत्तों का दिनांक 01-01-2016 से भुगतान किया जाए, सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए। उन्होंने बताया कि उक्त सभी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करवाया। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में होने वाली रैली में ब्रांच के सैंकड़ों कर्मचारी हिस्सेदारी करेंगे।

प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को राज्य उप-प्रधान सुरेंद्र मान, जिला प्रधान चन्द्र प्रकाश नागर, सुरज भाटिया, हरीश चावला, ब्लॉक प्रधान दीपक लोट, अभे राम फौजी, ओम प्रकाश माल, सुरेंद्र चहल, पवन शर्मा, गोपी राम व रामू शर्मा इत्यादि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पिता व भाई की याद में जाट स्कूल में कमरा निर्माण के लिए रखी नींव राजकुमार सलेमगढ

बिना विलंब किसानों को वार्ता के लिये आमंत्रित करे केंद्र सरकार : मनदीप बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk

चूली बागडिय़ान में 28 फरवरी को लगेगा खुला दरबार

Jeewan Aadhar Editor Desk