हिसार

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जनसंगठनों के सांझे मोर्चे ने खोला मोर्चा, किया जोरदार प्रदर्शन

हिसार,
जन संगठनों के सांझे मोर्चे ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। इसमें हिसार के अलावा भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, जींद आदि जिलों के हजारों किसानों, युवाओं, महिलाओं, मजदूरों व कच्चे कर्मचारियों सहित अन्य वर्गों ने भाग लेते हुए रोष जाहिर किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व सांझा मोर्चा के कनवीनर तेजेंद्र सिंह रतिया, हरियाणा किसान मंच के राज्य अध्यक्ष रमेश बैनीवाल, आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की जिलाध्यक्ष बिमला राठी, निर्माण यूनियन के मंगतराम सिरसा और शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के अध्यक्ष मनदीप सिंह नथवान ने संयुक्त रूप से किया। वहीं मंच संचालन देहाती मजदूर सभा के राज्य कोषाध्यक्ष सुखचैन, पूर्व सरपंच व भवन निर्माण एवं कामगार यूनियन के राज्य प्रधान राजेश चौबारा, परमाणु विरोधी मोर्चा के प्रदीप चौधरी, युवा नेता मेजर नरषोत्तम व महिला नेत्री शकुंतला ने किया।

इससे पूर्व विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि क्रांतिमान पार्क में एकत्र हुए। देशभक्त यादगार ट्रस्ट के ट्रस्टी मंगतराम पासला ने मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि जिस धरती से 1857 की क्रांति शुरू हुई, आज वहीं से हरियाणा प्रदेश के 15 जनसंगठन एक छत के नीचे आकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ खड़े हुए है। इन जनसंगठनों का यह आंदोलन सफल होगा। यह आंदोलन केंद्र व राज्य सरकार के साथ साथ आरएसएस व फासीवादी सत्ता के मूंह पर तमाचा मारने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में फासीवादी ताकतें हावी हो रही है, जो धर्म व जातिवाद के नाम पर जहर फैलाकर नफरतें पैदा करने का काम कर रही है। सरकार देश की मूल समस्याओं पर ध्यान न देकर हर रोज नया मुद्दा बनाकर आम जनता को बांट रही है। इस सरकार से देशभर का किसान, नौजवान, मजदूर, कच्चे कर्मचारी व महिलाओं सहित हर तबका बुरी तरह से बेहाल है। आज देश प्रदेश में महिलाएं व छोटी छोटी बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है और उनके साथ बलात्कार करके मारा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश की एकता व अखंडता को तोड़ना चाहती है। जोकि सांझा जन संघर्ष हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सहन नहीं करेगा।

प्रदर्शन को आंगनवाड़ी वर्कर व हैल्पर यूनियन की राज्य महासचिव जगमति मलिक, भवन एवं अन्य निर्माण कामगार यूनियन के शेर सिंह जांगड़ा, बलवान सिंह, प्रताप जांगड़ा, लोकराज विकास समिति के मास्टर रोहताश, किसान मजदूर एकता मंच के कामरेड कृष्ण स्वरूप गोरखपुरिया व चांदीराम, भारतीय किसान यूनियन दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश छिल्लर, भवन निर्माण यूनियन के आजाद मिराण, आटा चक्की मजदूर यूनियन के हरबंस सिंह, हरियाणा छात्र यूनियन से गुरतेज नागपुर, परमिंद्र अलिका, शहीद भगत सिंह नौजवान सभा से परमजीत लाली, निर्भय सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

इसके उपरांत सभी संगठनों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए मंडल आयुक्त कार्यालय तक विरोध जुलूस निकाला, जहां भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के चलते गेट पर ही केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मंडल आयुक्त कार्यालय में मौजूद न होने के कारण एसडीओ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भारी संख्या में जनसंगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

64वें राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ,अलग-अलग राज्यों की 29 टीमों ने लिया हिस्सा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख जल्द होंगे पैरोल पर रिहा—जागी उम्मीद, जानें क्या बोले जेल मंत्री और वरिष्ठ वकील

ग्राम सचिव भर्ती की परीक्षा रद्द, HSSC ने जारी की नोटिफिकेशन