हिसार

आदमपुर में बी.पी.एल. कार्ड धारकों के लिए जागरूकता कैंप लगाया

आदमपुर (अग्रवाल)
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त निगम हिसार ने बी.पी.एल. कार्ड धारकों व अनुसूचित जाति के लोगों को उनके अधिकार व सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए आदमपुर में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें निगम के जिला प्रबंधक ओमप्रकाश बिश्नोई की देखरेख में निगम की ओर से अंजू बाला ने आदमपुर वाल्मीकि धर्मशाला में पीले और गुलाबी कार्ड धारकों व अनुसूचित जाति के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।

अंजू बाला ने बताया कि निगम द्वारा सरकार के आदेशानुसार बी.पी.एल. कार्ड धारकों के लिए अनेक तरह की स्कीमें लागू की गई है जिसके आधार पर वह अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निगम बी.पी.एल. कार्ड धारकों व अनूसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 50,000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक का लोन देने का काम किया जाता है। जिसके आधार पर वह लोग अपना रोजगार किसी भी दुकानदारी के रुप में या पशुपालन के रूप में कर सकते हैं और अधिक जानकारी देते हुए अंजू बाला ने बताया की लोन लेने की प्रक्रिया निगम की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।

इस मौके पर सरपंच प्रीतम सिंह, बी.डी.सी सदस्या सरोज बाला, गौतम अग्रवाल, राजेश सहित अनेक पंच व ग्रामीण मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक्सटेंशन लेक्चरर्स पर लाठीचार्ज निंदनीय : किरमारा

आंगनवाड़ी महिलाओं ने प्रदर्शन करके सौंपा ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk

पशु पकडऩे वाले कर्मचारियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा निगम प्रशासन : निगम आयुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk