हिसार

चूली कलां अभियान में ग्रामीणों ने लगाए बेशकीमती पौधे

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव चूली कलां में ‘पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ’ अभियान पिछले कई सालों से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गांव के लोग हर साल करीब 1,000 पौधे लगाते हैं और उनकी सेवा करते हैं। इसी कड़ी में गांव में 350 बेशकीमती पौधे लगाए गए जिसमें अशोका, बोतल पाम, कंघी पाम, अलगेरिया, जामुन, आम, अमरूद, अर्जुन, फूलों की बेल, इंग्लिश बेल आदि पौधे शामिल है।

इस अभियान में मुख्य भूमिका निभा रहे समाजसेवी राजकुमार बैनीवाल जो पिछले कई सालों से अपना विशेष योगदान दे रहे हैं चाहे वह स्वच्छता अभियान का कार्य हो या पर्यावरण संरक्षण का वे हमेशा ही बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। चूली खुर्द के मा. कृष्ण बैनीवाल ने बेशकीमती पौधा कंघी पाम व कई बरगद के पेड़ शमशान घाट में लगाए।

राजकुमार बैनीवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य गांव को हरा भरा करना है। हर साल 1,000 पौधे लगाएंगे ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो और लोग प्रकृति से प्रेम करें। इस मौके पर विमल बैनीवाल, अनूप सिहाग, सूबे सिंह बैनीवाल, कुलदीप सिहाग, उम्मीद बैनीवाल, सुरेंद्र योगी, नरसी बैनीवाल, दुड़ाराम बैनीवाल, विक्की, अनिल बैनीवाल, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र साहू, सुरेंद्र पुजारी, सज्जन, नरेंद्र कोच और उनकी पूरी टीम मौजूद रही।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रेहड़ी वालों को परेशान करनेे वाले निगम अधिकारियों को नजर नहीं आ रहे बड़े-बड़े अवैध कब्जे व अतिक्रमण : महला

बाबा ने मासूम के साथ किया कुकर्म, कोर्ट ने भेजा जेल

Jeewan Aadhar Editor Desk

जलघर के तल को पक्का करने में लीपापोती, दलदल के ऊपर ही बनाया जा रहा जलघर तलहटी का फर्श : हिन्दुस्तानी