फतेहाबाद

आग लगने से घर का सारा समान जलकर हुआ राख

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
देर रात भट्टू कलां गांव में एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर का सारा समान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, देर रात मोहित s/ o महेंद्र सुथार के घर अचानक आग लग गई। घर से धुंआ व आग की लपटे देखकर पड़ोसियों ने घर में आवाज लगाई तो घर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़ा। तब तक आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी। पड़ोसियों बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग को बढ़ता देख दमकल विभाग को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का सारा समान जलकर राख हो चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है आग से करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पर्ल्स निवेशकों का धरना, जमा पैसा वापस दिलवाने की मांग

ठाकुर भवानी सिंह चेतावनी : यदि किसी सिनेमा में पद्मावती फिल्म रिलीज हुई तो वे काट देंगे बिजली

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेडिकल संचालक ने गर्भवती महिला के पति के पैर पकड़ कर छुड़ाया पीछा