हिसार

एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ पूरा होगा भाजपा सरकार का एक बड़ा वादा: कैप्टन अभिमन्यु

हिसार,
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हिसार और हरियाणा की जनता से किया गया एक बड़ा वादा बुधवार को उस समय पूरा हो जाएगा जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में बने हरियाणा के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। हिसार हवाई अड्डे से जल्द ही चंडीगढ़ व दिल्ली की उड़ाने संचालित होंगी। उन्होंने कहा की इस मामले में विपक्षी दलों ने लगातार झूठ बोलकर जनता को भ्रम में डालने और बरगलाने की कोशिश की लेकिन अब सच जनता के सामने है। वित्त मंत्री ने हिसार हवाई अड्डे की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु का आभार जताया है।
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से जो भी वादा करती है उन्हें जरुर पूरा किया जाता है। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के मन्त्र पर चल रही सरकार ने आम जनता की भलाई के लिए लगातार निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना देखा था कि देश का आम आदमी भी हवाई जहाज में यात्रा करे और इसी सपने को सरकार ने ‘उड़ान’ योजना के तहत पूरा किया है. हिसार हवाई अड्डे को भी सरकार ने इस योजना के साथ जोड़ा है। उन्होंने कहा कि हिसार से दिल्ली और चंडीगढ़ की हवाई सेवा शुरू हो जाने से इस क्षेत्र में विकास एवं औद्योगिक गतिविधियां बढेंगी जिनका यहां की जनता को लाभ होगा.
उन्होंने बताया कि हिसार में अगले वर्ष के अंत तक बेहतरीन लैंडिंग सुविधाओं के साथ हवाई पट्टी का 9000 फुट तक विस्तार किया जाएगा। इस हवाई अड्डे के दूसरे चरण में बड़े विमानों के लिए पार्किंग, बेसिंग और रख-रखाव, मरम्मत और ओवरहॉलिंग की सुविधाएं होंगी। हवाई अड्डे के निर्माण से हिसार को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी और देश-दुनिया में हिसार की ख्याति बढ़ेगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो ने इस अड्डे के निर्माण को लेकर लगातार झूठ बोला और जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि जिन दलों ने अपनी सरकारों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं किया, उन्हें हरियाणा में हो रहे विकास कार्य भला कैसे दिखेंगे। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि भविष्य में यह हवाई अड्डा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बने जिसका फायदा न केवल हिसार, बल्कि पूरे प्रदेश को मिलेगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गणतंत्र दिवस समारोह : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया टीमों का चयन, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

आदमपुर: तपोभूमि पर बना प्राचीन मंदिर, जहां होती है सभी मनोकामनाएं पूरी

कानों कान : बड़े साहब के तबादले से निगम के अधिकारी व कर्मी हुए खुश, जनता में निराशा