राजस्थान

गृह विभाग के अधिकारी का कर्मचारियों को आदेश, सुबह ‘गुड मॉर्निंग’ लिख करें मेल

जयपुर,
राजस्थान गृह विभाग के एक अधिकारी ने अपने साथी कर्मचारियों को टेक्नो फ्रेंडली बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। साथी कर्मचारियों को टेक्नो फ्रेंडली बनाने के लिए उन्होंने अपने साथियों को ऑफिशियल ईमेल आईडी बनाने के आदेश देते हुए रोजाना उन्हें मेल पर गुड मॉर्निंग लिखकर भेजने को कहा। यह आदेश गृह विभाग के संयुक्त सचिव रामनिवास मेहता की ओर से जारी किया गया है। संयुक्त सचिव रामनिवास मेहता ने यह आदेश कर्मचारियों को टेक्नोलजी फ्रेंडली बनाने के लिए दिया है।

इस आदेश के मुताबिक विभाग में अब तक ज्यादातर कर्मचारियों की ऑफिशियल आईडी नहीं बनी हुई है। जिस वजह से अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को सबसे पहले ऑफिशियल ईमेल आईडी बनाने के लिए कहा। इसके अलावा कर्मचारी अपने स्मार्ट फोन में कैम स्कैनर का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं। कर्मचारी न ही मेल का इस्तेमाल करते हैं और न ही उन्हें मेल के फॉर्मेट के बारे में जानकारी है।

जिस वजह से रामनिवास मेहता ने साथी कर्मचारियों को मेल करने का फॉर्मेट भी सिखाया है। उन्होंने अपने साथी कर्मचारियों को नाम लिख कर गुड मॉर्निंग लिखने के बाद मेल करने के लिए कहा है। इसके अलावा मेल का इस्तेमाल करते हुए कई दस्तावेजों को भी कैम स्कैन के जरिए स्कैन कर भेजने को भी कहा है।

दरअसल, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर कर्मचारी सोशल साइट्स पर सक्रिय हैं लेकिन जिम्मेदारियों से बचने के लिए वो जानबूझ कर इससे अनजान बने हुए हैं। अधिकारियों द्वारा कई बार कहे जाने के बाद भी जब कर्मचारियों ने मेल आईडी की जानकारी नहीं दी तो इस आदेश को जारी किया गया। आदेश के मुताबिक सभी कर्मचारियों को फोन में कैम स्केनर डाउनलोड करके रखना है और 28 अगस्त को सुबह 11 बजे तक ऑफिशियल मेल आईडी से गुड मॉर्निंग का मेल भेजना है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राजस्थान : घर में सो रहे परिवार को डंपर ने कुचला, 5 की दर्दनाक मौत

सलमान खान की बहन कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुई बेहोश

यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 26 की मौत 24 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk