फतेहाबाद

पकौड़े बन गए जिंदगीभर का गम


फतेहाबाद (साहिल रुखाया)

पकौड़े खाने की लालसा में एक परिवार को अपने घर के चिराग से हाथ धोना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, रतिया क्षेत्र के गांव एमपी सोतर में बुधवार को आई बरसात के बाद छत्रपाल के परिवार के सदस्यों ने पकौड़े खाने की इच्छा व्यक्त की। इसके चलते घर में पकौड़े की कढ़ाई चढ़ गई। कढ़ाई में तेल को गर्म करने के लिए चढ़ाकर छत्रपाल के घर की महिलाएं पकौड़े का मिश्रण तैयार करने में लग गई। इस दौरान छत्रपाल का 4 वर्षिय बेटा साकेत खेलते—खेलते वहां आ गया और फिसलकर खोलते तेल की कढ़ाई में जा गिरा। खौलते तेल में गिरने से साकेत बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर हालत में उसे रतिया के नीजि अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। उपचार के दौरान गुरुवार को साकेत ने दम तोड़ दिया।

Related posts

मोबाइल शोरुम में घुसे चोर..लेकिन भागना पड़ा महज लेपटॉप लेकर

DC, SP व तहसीलदार के कार्यालयों में मिला डेंगू का लारवा, स्वास्थ्य विभाग ने जुर्माना लगाने की दी चेतावनी

धान की खेती पर प्रतिबंध सरकार का अदूरदर्शी एवं तुगलकी फरमान : रेखा शाक्य