हिसार

उपायुक्त को सौंपी सेक्टरवासियों से एकत्रित सहायता राशि

हिसार,
केरल के बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ सेक्टर 16-17 एवं 13 के निवासियों की तरफ से एकत्रित राशि उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को भेंट की गई। उपायुक्त ने सेक्टरवासियों के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए इस तरह के कार्यों में आगे रहने पर सेक्टरवासियों की प्रशंसा की।

सेक्टर 16-17 एवं सेक्टर 13 के निवासियों की ओर से एकत्रित लगभग 51 हजार रुपये की राशि का बैंक ड्राफ्ट उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को सौंपा गया। पिछले दिनों सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन ने केरल बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए सहायता राशि एकत्रित करने का आह्वान किया था। इसके बाद सेक्टरवासी आगे आए और अब तक 51 हजार रुपये की राशि एकत्रित हुई। उपायुक्त ने सेक्टरवासियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी जरूरतमंद की सहायता करना हजारा नैतिक व सामाजिक कर्तव्य है। केरल में इस समय प्राकृतिक आपदा आई है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में हर तरफ से सहायता राशि एकत्रित करके उन पीडि़तों को भेजी जा रही है, ताकि उनके घावों पर कुछ मरहम लगाई जा सके। उन्होंने सेक्टरवासियों से आह्वान किया कि वे भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्यों में अग्रणी रहें, साथ ही सेक्टर में पौधारोपण पर भी विशेष ध्यान दें।

सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि सेक्टरवासियों के सहयोग से अब तक एकत्रित हुई सहायता राशि उपायुक्त को सौंप दी गई है। इसके बाद यदि और राशि एकत्रित होती है तो वो भी प्रशासन को सौंप दी जाएगी। उन्होंने एसोसिएशन के आह्वान पर इस सहायता कार्य में सहयोग देने पर सेक्टरवासियों का आभार जताया है। इस अवसर पर प्रधान जितेन्द्र श्योराण के अलावा उप प्रधान कृष्ण संधू, खजांची भूपसिंह, सह सचिव मुलखराज मेहता, सुजान सिंह बैनीवाल, चन्द्र कटारिया, मनविन्द्र सेठी, आरके गोयल, राजेन्द्र चौहान, कुलजीत मान, धनुराम, राजन सरदाना, आरपी सोनी, साहिल दलाल व ओपी चावला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

1 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकरों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

खुश रहने के लिए शांत, दयालु व बुद्धिमान रहिए : अग्रवाल