हिसार

साक्षात्कार देने से वचित आवेदकों को एक और मौका


हांसी।

हांसी पुलिस में आऊटसोर्सिंग नीति के तहत भर्ती होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी जो साक्षात्कार देने से वंचित रह गये थे, उन आवेदकों को एक मौका और दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आऊटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत भर्ती होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के साक्षात्कार गत 15 मई को हो चुके हैं लेकिन जो आवेदक किसी कारणवश नहीं आ सके थे, उन्हें एक मौका और देते हुये पूर्ण दस्तावेजों सहित 3 जुलाई 2017 को बुलाया गया है। इसके तहत आवेदकों को निश्चित तिथि को सुबह 9 बजे अपने मूल प्रमाण पत्र, पत्र व 4 पासपोर्ट साईज फोटो सहित हांसी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होने का मौका दिया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये फोन न 01663-253600 व 88130-89314 व 01663-254147 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

‘मैं आधुनिक युग की बेटी हूं, मैं आत्मरक्षा में सक्षम हूं’

वरिष्ठ पत्रकार राज पराशर की धर्मपत्नी नीलम पराशर की शोक सभा 22 को

29 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम