हिसार

साक्षात्कार देने से वचित आवेदकों को एक और मौका


हांसी।

हांसी पुलिस में आऊटसोर्सिंग नीति के तहत भर्ती होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी जो साक्षात्कार देने से वंचित रह गये थे, उन आवेदकों को एक मौका और दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आऊटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत भर्ती होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के साक्षात्कार गत 15 मई को हो चुके हैं लेकिन जो आवेदक किसी कारणवश नहीं आ सके थे, उन्हें एक मौका और देते हुये पूर्ण दस्तावेजों सहित 3 जुलाई 2017 को बुलाया गया है। इसके तहत आवेदकों को निश्चित तिथि को सुबह 9 बजे अपने मूल प्रमाण पत्र, पत्र व 4 पासपोर्ट साईज फोटो सहित हांसी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होने का मौका दिया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये फोन न 01663-253600 व 88130-89314 व 01663-254147 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

मलोट व अलवर की घटनाएं स्वच्छ लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण : बार

रविदास सभा सूर्यनगर ने किया मंजू दहिया का समर्थन

Jeewan Aadhar Editor Desk

शान्ति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में टीचिंग स्किल्स एंड मैथड पर वेबिनार का आयोजन