हिसार

किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, छात्रों व गरीबों एक हो जाओ: किरमारा

हिसार,
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने आज एक बयान जारी कर आम जनता के सभी वर्गों से अपील की है कि इस भ्रष्ट व तानाशाह सरकार के खिलाफ एक निर्णायक आंदोलन का आह्वान करें। उन्होंने दिल्ली में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, आंसु गैस के गोले व वाटर केनन का प्रयोग करने की कड़ी निंदा करते हुए सभी वर्गों से जातपात, गौत्र, धर्म व इलाका की लड़ाई छोड़ कर भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि गरीबों की बात पर भाषण देकर व घडिय़ालु आंसु बहा कर वोट की राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए कि निहत्थे किसानों से उनको क्या डर था,जो उन पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया।
किरमारा ने कहा कि पूरी दुनिया का पेट भर कर खुद भूखा सोने वाले किसान दिल्ली में मोदी की कुर्सी छीनने नहीं अपितु पेट की आग बुझाने के लिए अपनी कुछ मांगें मनवाने के लिए सोई हुई सरकार को जगाने के लिए दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने कहा कि निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज करके बीजेपी सरकार ने जलियांवाला बाग कांड की याद ताजा करा दी है और इससे बीजेपी सरकार का असली चेहरा देशवासियों के सामने आ गया है।
किरमारा ने कहा कि कर्मचारी, किसान, मजदूर या अन्य कोई वर्ग जब जब इस सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन करते हैं तो सरकार बजाय उनकी बात सुनने के तानाशाही तरीके से उनकी आवाज को दबाने का प्रयास करती है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज का कर्मचारी किसान, मजदूर, छात्र या कर्मचारी जो भी वर्ग सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है उन सभी का समर्थन करते हुए संघर्ष का ऐलान करता है और अपील करता है कि हम प्रदेश व देश की जनता को आपस में ना लड़ कर सभी इक्टठे होकर सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करें।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

16 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

निर्धारित दिन न आ पाने पर किसान शनिवार को बेच सकते हैं अपनी सरसो

आदमपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री के जेठ का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे भारी संख्या में लोग

Jeewan Aadhar Editor Desk