हरियाणा

दुष्यंत को दिए गए नोटिस के बारे में नहीं पता—अभय चौटाला

चंडीगढ़,
दुष्यंत चौटाला को पार्टी की तरफ से कोई नोटिस दिया गया है या सस्पेंड किया गया है इस बारे में मुझे न्यूज पेपर और टीवी समाचारों से ही पता चला है। यह बात नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने पत्रकारों के समक्ष कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी में 3 अक्टूबर को गुरूग्राम में मीटिंग हुई थी। उस मीटिंग में ओमप्रकाश चौटाला जी को ये अधिकार दिया गया था कि वो पार्टी में जो चाहे बदलाव कर सकते है। ये उनका आधिकारिक हक है। ये उनको देखना है कि संसद में किस को क्या जिम्मेवारी देनी है और किस व्यक्ति को संगठन के काम से मुक्त करना है। जो काम करने वाले अच्छे लोग थे उनको उन्होंने अच्छी तव्वजों दी।

साथ ही कहा कि अगर कोई पदाधिकारी अपनी जिम्मेवारी को ठीक ठंग से नहीं निभाता तो पार्टी का नुकसान हो जाता। इसलिए उसे उस जिम्मेवारी से हटाकर कोई और काम देना ही उचित होता है। उन्होंने बताया कि दुष्यंत चौटाला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने इन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी थी कि जो लोग रैली में आएंगे। उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन वह अपना कार्य ठीक तरीके से नहीं कर पाए तो ओमप्रकाश जी ने उन्हें इस जिम्मेवारी से हटा दिया।

उन्होंने कहा ऐसा कोई राजनीतिक संगठन नहीं है जो अपने कार्यी में बदलाव नहीं करता। हर पार्टी समय-समय पर अपने नए और पुराने लोगों के कार्य में बदलाव करती ही है ताकि काम सही तरीके से हो सके। साथ ही कहा हमारे बीच ना कोई मतभेद है और न ही मनभेद। हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत ही अनुशासन है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में मूसलाधार बारिश हुई, जिसमें किसानों की बहुत सी फसलें खराब हो गई। जिसके बाद हमने सरकार से मांग की कि किसानों को तुरंत गिरदावरी के तौर पर 25 हजार रूपए एकड़ के हिसाब से दें। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो फिर हम सभी किसानों को साथ लेकर लड़ाई लड़ेंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, बोले- ‘साल में एकाध ही जवान होते हैं शहीद, बढ़वाएंगे राशि’

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरपंच अनिल हडौली मर्डर मामला : हत्यारोपियों की गाड़ी, मोबाइल और हथियार पुलिस ने किए बरामद

1327 औद्योगिक प्लाटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन किये आमंत्रित