हिसार,
ऑल हरियाणा पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के हिसार जिलाध्यक्ष राजकुमार सलेमगढ़ ने अपने स्वर्गीय पिता भरत सिंह बैनीवाल एवं बड़े भाई सतबीर बैनीवाल की याद में जाट सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक कमरे का निर्माण कराते हुए स्कूल प्रबंधन को सौंपा। स्कूल में दिए गए इस योगदान के लिए सीआरएम जाट कॉलेज में आयोजित सेठ छाजुराम की 153वीं जयंती के अवसर पर उन्हें बतौर मुख्यातिथि विधायक नैना चौटाला व जाट शिक्षण संस्थाओं के प्रधान सतपाल पालू सहित प्रबंधन समिति ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
सलेमगढ़ ने कहा कि सेठ छाजुराम ने समाज के हर वर्ग को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य के साथ जाट शिक्षण संस्थानों की शुरूआत की थी। आज ये शिक्षण संस्थाएं प्रदेश भर में अपनी अलग पहचान बना रही है। वहीं उनके पिता स्वर्गीय भरत सिंह बैनीवाल व बड़े भाई सतबीर बैनीवाल की भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में गहन रूचि थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उनके परिवार की ओर से जाट सीनियर सेकंडरी स्कूल में उनकी याद में एक कमरे का निर्माण कराया गया है।
उन्होंने विश्वास जताया कि जाट शिक्षण संस्था इसी तरह अपने उद्देश्यों को पूरा करते हुए समाज को शिक्षित बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। इस मौके पर उनके साथ विधायक अनूप धानक, पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा, गुड्डु लांबा, तेलुराम जोगी, संस्था उपप्रधान अजमेर ढांडा, शीला भ्याण, राजेंद्र लितानी, रमेश गोदारा, देवेंद्र कासनिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।