हिसार (राजेश्वर बैनीवाल)
लंबे इंतजार व जद्दोजहद के बाद डाबडा चौक ओवरब्रिज के नये बनाए गए हिस्से को शनिवार से शुरू कर दिया गया है। पुल शुरू होने से शहरवासियों ने जहां राहत की सांस ली है वहीं विभाग ने फुटपाथ न बनवाकर एक बड़ी खामी इसमें छोड़ दी है जो शहरवासियों को अखर रही है। शहरवासियों की चिंता भी जायज है, बिना फुटपाथ वाले उक्त पुल में किसी भी समय हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
खामी वाले पुल की शुरूआत पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जहां अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं गणमान्य नागरिकों ने फुटपाथ न होने का विरोध करना शुरू कर दिया है। सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण, आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजीव सरदाना एवं कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने पुल पर फुटपाथ बनाए जाने की नितांत जरूरत बताई है। उनका कहना है कि पुल बनाना शहरवासियों की लंबी मांग थी, जो पूरी हो गई है लेकिन पुल पर फुटपाथ न बनाकर विभाग ने जनता की जान जोखिम में डालने का काम किया है।
जितेन्द्र श्योराण ने पुल पर फुटपाथ की जगह नहीं छोड़े जाने व अधिकारियों द्वारा शिकायत व मांग के बावजूद इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करने पर रोष जताया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पुल खोलने से पूर्व ही पुल पर फुटपाथ बनाने की मांग उठाई थी क्योंकि फुटपाथ नहीं होने के चलते विशेष तौर पर पैदल जाने वाले व साइकिल सवार लोगों के साथ दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष पुल पर फुटपाथ बनाने की मांग भी उठाई थी लेकिन अभी तक न तो अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब दिया गया व न ही फुटपाथ बनाने संबंधी कोई कार्यवाही अमल में लाई गई है। वहीं डाबड़ा चौक से अर्बन एस्टेट के रास्ते को आज बंद कर दिया है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अर्बन एस्टेट की तरफ काफी स्कूल मौजूद हैं अभी स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं लेकिन छुट्टी पूरी होने के बाद स्कूल खुलेंगे तो स्कूल बस व छात्र-छात्राओं को आने-जाने में भी भारी परेशानी होगी। अर्बन एस्टेट निवासियों को भी यह रास्ता बंद करने से भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। इसलिए प्रशासन को इस संबंध में अन्य कोई विकल्प खोजना चाहिए ताकि लोगों को दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि पुल पर फुटपाथ बनाने को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा और जब तक डाबड़ा चौक पर पुल का निर्माण नहीं हो जाता व जनहित के इस मुद्दे को लगातार उठाते रहेंगे।
फुटपाथ न बनाया जाना अफसोसजनक : सरदाना
आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजीव सरदाना ने पुल पर फुटपाथ न बनाए जाने पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि पुल पर फुटपाथ जरूर बनाया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो पैदल आने-जाने वालों के लिए कोई भी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले सब्जी मंडी वाले पुल में भी फुटपाथ नहीं बनाया हुआ है जबकि यह ड्राइंग में दिया हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि फुटपाथ न बनाए जाने के पीछे अधिकारियों व सत्तादल के नेताओं का बहुत बड़ा घोटाला हो सकता है, जिसकी जांच की जानी चाहिए और पुल पर तुरंत फुटपाथ बनाया जाना चाहिए।
जनता को भगवान भरोसे छोड़ा : पूनिया
कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि पुल पर फुटपाथ न बनाकर अधिकारियों ने पैदल आने-जाने वाले यात्रियों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। ऐसा करके अधिकारियों ने सत्तादल के संरक्षण में खूनी पुल का निर्माण किया है, जिस पर बहुत ही सावधानी से चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फुटपाथ न बनाए जाने के पीछे बहुत बड़ा घोटाला हो सकता है, जिसका पता लगाकर सत्ताधारियों व अधिकारियों को बेनकाब किया जाएगा।
डाबड़ा चौक का दोहरीकरण जनता के लिए नववर्ष का तोहफा : डा. गुप्ता
डाबड़ा चौक आरओबी के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद आज इसको ट्रायल के तौर पर आम जनता के लिए खोलने के बाद विधायक एवं हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राईजिज के चेयरमैन व मेयर गौतम सरदाना सहित पार्टी के पदाधिकारियों जिला महामंत्री सुजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, मंडल अध्यक्ष गणेशदत्त शर्मा, सुरजीत मुकलान, सह मीडिया प्रभारी संदीप गंगवा व रमेश आर्य ने आरओबी का जायजा लिया और इसके शुरु होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। विधायक व चेयरमैन डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि पूल को ट्रायल के तौर पर बेशक खोल दिया गया है परंतु इस पुल का विधिवत उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री 13 जनवरी को करेंगे और सूर्य नगर पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी इसी दिन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पुल के शुरु होने से ट्रैफिक जाम की समस्या दूर हो जाएगी व शहरवासियों को इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को डाबड़ा चौक का दोहरीकरण नए वर्ष का उपहार है। मुख्यमंत्री हिसार शहर के विकास को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध हैं और शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री दिल खोल कर पैसा बहा रहे हैं। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं और शहर के लोगों को इस पुल के शुरु होने की लंबे समय से प्रतीक्षा थी जो आज पूरी हो चुकी है। जिला महामंत्री सुजीत कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हिसार जिला में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई और शहर की जनता को भी अब विकास कार्य नजर आने लगेंगे।
next post