हिसार

ताला तोड़ सोने—चांदी के जेवर व हजारों की नगदी ले उड़े चोर

आदमपुर (अग्रवाल)
शिव कॉलोनी स्थित ब्राह्मण धर्मशाला के पास एक घर का ताला तोड़कर चोर सोना—चांदी के जेवर व हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफतीश आरंभ कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में शिव कॉलोनी निवासी अनुप पुत्र राजेंद्र सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को वह घर को ताला लगाकर अपने पैतृक गांव घड़साल गया था। 6 फरवरी को उसके पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ। इसके बाद उसने यहां आकर देखा तो घर का सारा सामन बिखरा हुआ था। घर से करीब 6 तोले सोने व 15 तोले चांदी के आभूषण व 26 हजार रुपए की नगदी गायब थी।
पुलिस और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की टीम ने मौके पर आकर मुआवना किया और अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर में रक्तदान 58 यूनिट रक्त एकत्रित

आदमपुर बाइपास पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, एक घायल

तलवंडी राणा बस स्टेंड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया

Jeewan Aadhar Editor Desk