फतेहाबाद

नशे की आदत ने बनाया तस्कर, गिरफ्तार

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सीआईए स्टाफ पुलिस की टीम ने गांव बड़ोपल से एक युवक को 21 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लखन उर्फ विकी निवासी गांव बड़ोपल के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी उमेद सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने युवक को गांव बड़ोपल के पास 21 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद भी नशा करता है और नशा सप्लाई का धंधा भी करता है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगामी पूछताछ की जाएगी। बरामद हुई हेरोइन की कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई गई है।

Related posts

धान न लगाकर बागवानी फसलों को अपनाने पर विभाग देगा अनुदान राशि : उपायुक्त

फ्यूचर मेकर : एमडी पर ईडी की एक और बड़ी कार्रवाई

पुलिस की नई पहल: नाका लगाकर लोगों को पूरी रात ड्राइविंग के बारे में किया जागरूक