हिसार

सीसवाल मेले में शिरकत करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के सीसवाल धाम में महाशिवरात्रि पर 4 मार्च को लगने वाले मेले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शिरकत करेंगे। इस संबंध में सीसवाल धाम शिव मंदिर कमेटी के प्रधान घीसाराम जैन के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मिला और मेले का न्यौता दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष तरसेम गोयल, सुभाष अग्रवाल, विकास जैन आदि शामिल थे। इस दौरान प्रधान घीसाराम जैन ने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया कि वर्षों से केजरीवाल का परिवार मंदिर से जुड़ा हुआ है।
बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दादा 5 बार हरिद्वार से कावड़ लाकर सीसवाल धाम में चढ़ा चुके है, इसके अलावा उन्होंनें मंदिर में 1 कमरे का निर्माण भी करवाया था। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि 4 मार्च को हरसंभव प्रयास करेंगे और शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। इस मौके पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल, सुभाष गोयल, हेमंत मित्तल, विकास आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

उपायुक्त ने प्रशासनिक अमले के साथ मुख्यमंत्री की जनसभा स्थलों का किया दौरा

VIDEO आदमपुर में बरसात से फिर नुकसान.. सड़कों से दुकानों व घरों में घुसा पानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने ई-विद्या वाहिनी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Jeewan Aadhar Editor Desk