करनाल

3 बेटियां होने पर मिलेगा 21 हजार रुपए का अनुदान

करनाल,
प्रदेश में बेटियों की संख्या बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक अच्छी पहल शुरू की है। अब एक परिवार में तीसरी बेटी होने पर भी 21 हजार की अनुदान राशि उसके 18 साल पूरे होने के बाद उसे मिलेगी। इसी पहल की शुरूआत करते हुए सोमवार को करनाल में करीब डेढ़ सौ बेटियों को गए प्रमाण पत्र दिए गए।

जिला बाल कल्याण अधिकारी राजबाला यह जानकारी देते हुए बताया कि करनाल में लगभग तीन हजार बेटियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जल्द ही सरकार की तरफ से यह लाभ पात्रों तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही सरकार की इस नीति का जोर—शोर से प्रचार भी किया जायेगा ताकि बेटियों को कोई बोझ न समझे।

बता दें कि हरियाणा सरकार प्रदेश में लिंगानुपात को बढ़ाने काफी प्रयास कर रही है। हरियाणा के जिलों में लिंगानुपात के मामले में करनाल दूसरे स्थान पर है। जिसका अनुपात 934 है, इस को और बढ़ाने के लिए यह स्कीम काफी कारगर सिद्ध होगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

भाजपा मेयर ने 10 हजार वोटो से की जीत हासिल

Jeewan Aadhar Editor Desk

हाईकोर्ट आदेश : 1259 जेबीटी टीचर्स रहेंगे यथावत

रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, कई सावारियों को लगी चोट