हिसार

अधिकारियों के आश्वासन पर किसानों ने किया धरना समाप्त

आदमपुर (अग्रवाल)
खाबड़ा माइनर का वाटर लेवल ठीक कराने की मांग को लेकर गांव किशनगढ़, चूली बागडिय़ान व दड़ौली के किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना दूसरे दिन अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हो गया। बुधवार को सिंचाई विभाग के एस.डी.ओ. विनोद वर्मा व जे.ई. हवा सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों को जल्द समस्या के समाधान की बात कही। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि खाबड़ा माइनर के मोगा नंबर 20,100 से 24,250 एल. तक उखाड़ कर पुरानी ड्राइंग के अनुसार निर्माण किया जाएगा। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। बाद में किसानों ने टैंट उखाड़ कर अपना धरना समाप्त किया।

Related posts

एचएयू का छात्र मोहित दो करोड़ की फैलोशिप के साथ अमेरिका में करेगा पीएचडी

वार्षिक शिविर में ‘मानव-अधिकार’ पर विशेष सत्र का आयोजन

हिसार में खुला देश का 5वां आधार सेवा केंद्र, होंगे Aadhaar से जुड़े प्रत्येक काम