हिसार

रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, सुरक्षित निकाला गया नदीम, गांव में खुशी की लहर

हिसार,


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

बालसमंद में लगभग 54 फुट गहरे बोरवेल में फंसे बच्चे नदीम को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बोरवेल से 20 फुट दूर 54 फुट की गहराई से ड्रिलिंग के माध्यम से बच्चे तक पहुंचने को टनल बनाया गया। इसी रस्ते से बच्चे को बाहर निकाला गया। बच्चे के सुरक्षित बाहर निकलने पर गांव में खुशी की लहर फैल गई। ग्रामीणों ने एक—दूसरे को बधाई दी।

बचाव अभियान में भारतीय सेना और एनडीआरएफ सराहनीय भूमिका निभा रही हैं। ग्रामीणों का भी काफी अच्छा सहयोग मिला। हरसैक, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी समिति तथा मृदा विशेषज्ञों की भी मदद भी ली गई।
बोरवेल से बाहर निकाला गया बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है और उसकी स्थिति सामान्य है। बोरवेल से निकालने के बाद बच्चे को सघन मेडिकल जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। रास्ते में ट्रैफिक व्यवस्था व रूट प्लान को पुलिस की मदद से फुल-प्रूफ किया था।

Related posts

किलोमीटर स्कीम घोटाला बनेगा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के पतन का कारण : सैनी

आदमपुर की वर्षों पुरानी सीवरेज की समस्या का जल्द होगा समाधान : सोनाली फोगाट

Jeewan Aadhar Editor Desk

हर घर तिरंगा अभियान के प्रति देशवासियों में भारी उत्साह : सांसद डा. डीपी वत्स