हिसार

एक हफ्ते से आरोपियों पर पुलिस की मेहरबानी, विभिन्न संगठनों ने पुलिस प्रशासन को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

हिसार,
भगवान परशुराम जन कल्याण संस्थान के मुख्य संयोजक ज्योति प्रकाश के घर पर हुए जानलेवा हमले को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के रोष स्वरूप आज ज्योतिप्रकाश कौशिक व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मीलगेट थाना के एसएचओ से मिले। उन्होंने मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व ज्योति प्रकाश कौशिक के परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की मांग की क्योंकि गत रात्रि मुख्य आरोपी द्वारा सैक्टर 1-4 में लिए गए मकान पर पुन: कुछ लोगों का जमावड़ा हुआ था। इस अवसर पर एसएचओ थाना मीलगेट ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगले 24 घंटे में अन्य गिरफ्तारियां कर ली जाएंगी। सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि घटना को पहले ही एक सप्ताह का समय बीत चुका है और मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है यदि पुलिस उसे आगामी 24 घंटे में उसे गिरफ्तार नहीं करती तो एस.पी. कार्यालय के समक्ष धरना देकर न्याय की मांग की जाएगी।
ज्ञात रहे कि फाग के दिन ज्योति प्रकाश कौशिक के आवास पर 30-35 लोगों ने लाठी, डंडों, रॉड, पिस्टल व अन्य हथियारों के साथ हमला बोल दिया था और उनके घर के सभी शीशे तोड़ डाले तथा उनके घर का सामान गली फेंक दिया उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी व उनकी स्कूटी को पूरी तोड़-फोड़ दिया। परिवार के सदस्यों द्वारा अंदर से दरवाजा बंद कर लेने के कारण उनकी जान बच पाई। इस मामले में उन्होंने मीलगेट थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान डॉक्टर राजकुमार गोरखपुरिया, उपप्रधान चंचल शर्मा, ब्राह्मण जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील कामरेड, रिटायर्ड एसडीओ राधेश्याम शर्मा, भगवान परशुराम जन सेवा समिति कैंट के अध्यक्ष बृजेश पांडेय, जननायक जनता पार्टी के युवा नेता विनय वत्स, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, वरिष्ठ इनेलो नेता जगदीश घिराइया, मदद संस्था के अध्यक्ष संजीव भोजराज, गौपुत्र सेना कार्यालय प्रभारी प्रदीप रंगा, भगवान परशुराम जनकल्याण संस्थान के महासचिव नवनीत कुमार, श्याम घिराइया, श्रीभगवान शर्मा, पवन शर्मा, बसाऊ राम, आरटीआई एक्टिविस्ट पुनीत शर्मा, ब्राह्मण सभा कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा, मोनू शर्मा, मोहन लाल अत्री, राजीव बालक, अनिल पंडित, सोनू सिंह, अमित ढांडा, अजीत डांगी, बलजीत शास्त्री, धर्मबीर शर्मा, अंकित कौशिक, नवीन अंगिरस, मनोज शर्मा, बजरंग कौशिक, बिजेंद्र शास्त्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related posts

स्कूल बस को ट्राले ने मारी टक्कर-6 घायल

एसएसई हठधर्मिता छोड़ें नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : यूनियन

समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हड़ताल या महाप्रबंधक का घेराव जैसा कदम उठाया जाएगा : पाबड़ा