हिसार

पीने के पानी पर भी डाका..परेशान ग्रामीण मिले अधिकारी से

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव मोड़ाखेड़ा में पिछले कई माह से युवक द्वारा जलघर की चैनल को तोड़कर पानी चुराने पर ग्रामीण परेशान है। परेशान ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। गांव के सरपंच अशोक कुमार, ग्रामीण सतबीर सिंह, रामकिशन, धर्मचंद, लीलूराम, धर्मपाल आदि ने बताया कि गांव का ही एक युवक जलघर की चैनल को तोड़कर पाइप से मोटर लगाकर पीने के पानी को चुरा रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी 14 मई 2018 को युवक के खिलाफ पानी चोरी बारे में दरखास्त दे चुके हैं और पंचायती तौर पर कई बार समझा चुके हैं परंतु इस बारे वह किसी की भी नहीं मान रहा और ना ही जनस्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग इसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई कर रहे है। ज्ञापन मिलते ही जे.ई. दीपक कुमार ने कहा कि युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा गया है। किसी भी ग्रामीण को कोई परेशानी नही होने दी जाएगी।

Related posts

मौसम का फसलों पर कहर, किसान सभा ने सीएम को पत्र लिखकर 30 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा मांगा

निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई शुल्क नहीं ले सकते, शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई : मंडल आयुक्त

पर्यावरण में 22% कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा मे बढ़ोतरी हुई