हिसार

पीने के पानी पर भी डाका..परेशान ग्रामीण मिले अधिकारी से

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव मोड़ाखेड़ा में पिछले कई माह से युवक द्वारा जलघर की चैनल को तोड़कर पानी चुराने पर ग्रामीण परेशान है। परेशान ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। गांव के सरपंच अशोक कुमार, ग्रामीण सतबीर सिंह, रामकिशन, धर्मचंद, लीलूराम, धर्मपाल आदि ने बताया कि गांव का ही एक युवक जलघर की चैनल को तोड़कर पाइप से मोटर लगाकर पीने के पानी को चुरा रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी 14 मई 2018 को युवक के खिलाफ पानी चोरी बारे में दरखास्त दे चुके हैं और पंचायती तौर पर कई बार समझा चुके हैं परंतु इस बारे वह किसी की भी नहीं मान रहा और ना ही जनस्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग इसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई कर रहे है। ज्ञापन मिलते ही जे.ई. दीपक कुमार ने कहा कि युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा गया है। किसी भी ग्रामीण को कोई परेशानी नही होने दी जाएगी।

Related posts

हिसार : 350 किसानों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज, के हिसार आने हुई थी पुलिस और किसानों में भिड़ंत

मलेरिया विभाग की टीम ने जांचा लोगों का स्वास्थ्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

जस्टिस फॉर गुडिया : शोकसभा में गुड़िया को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़

Jeewan Aadhar Editor Desk