फतेहाबाद

तपती दोपहरी में लोग घरों में दुबके, चोरों की हुई बल्ले—बल्ले

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। इसका फायदा चोर जमकर उठा रहे हैं। ताजा मामला फतेहाबाद के रघुनाथ मंदिर वाली गली में बाइक चोरी का है।
CCTV कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और एक मोटरसाइकिल को चुरा कर ले जाते हैं। मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होने की सूरत में चोर धक्का मारकर मोटरसाइकिल को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
मोटरसाइकिल के मालिक ने पुलिस को मामले की शिकायत दी और पुलिस कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है। मोटरसाइकिल के मालिक ने बताया शाम करीब 5 बजे उसके घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात युवक चुराकर ले गए। वहीं डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने बताया की पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई की जा रही है। उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है और जल्द मामले में आरोपियों को काबू किया जाएगा।

Related posts

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने की बागवानी सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिला में अब तक 7 लाख से भी अधिक मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद : बांगड़

युवक पर चाकुओं से हमला, घायल की हालत गंभीर