फतेहाबाद

तपती दोपहरी में लोग घरों में दुबके, चोरों की हुई बल्ले—बल्ले

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। इसका फायदा चोर जमकर उठा रहे हैं। ताजा मामला फतेहाबाद के रघुनाथ मंदिर वाली गली में बाइक चोरी का है।
CCTV कैमरे की फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और एक मोटरसाइकिल को चुरा कर ले जाते हैं। मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होने की सूरत में चोर धक्का मारकर मोटरसाइकिल को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
मोटरसाइकिल के मालिक ने पुलिस को मामले की शिकायत दी और पुलिस कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है। मोटरसाइकिल के मालिक ने बताया शाम करीब 5 बजे उसके घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात युवक चुराकर ले गए। वहीं डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने बताया की पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई की जा रही है। उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है और जल्द मामले में आरोपियों को काबू किया जाएगा।

Related posts

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया 12 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

हाइवे पर हुआ भीषण हादसा, 1 युवक की मौत—9 गंभीर

सरपंच पर जानलेवा हमला, गंभीरावस्था में हिसार रैफर