हिसार

आदमपुर के जवाहर नगर में लोगों ने किया हंगामा…महिला बोली-ड्यटी मेजिस्ट्रेस्ट दिखाई दिया तो मारेंगी थप्पड़

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के जवाहर नगर में 29 मई को मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने यहां कंटेनमैंट व बफर जोन बनाया था। हालांकि बाद में दोनों की रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर में ही क्वारंटाइन किया गया है। लोगों द्वारा कंटेनमैंट जोन से बाहर आने जाने पर ड्यूटी मेजिस्टे्रट ने सख्ताई दिखाई तो वीरवार को यहां के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान एक महिला ने ड्यूटी मेजिस्टे्रट की पिटाई तक करने की बात कह डाली।

मामले की सूचना मिलते ही आदमपुर के तहसीलदार अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों के गुस्से को शांत किया। यहां के लोगों ने बताया कि ड्यूटी मेजिस्टे्रट डा.राजेंद्र प्रसाद लोगों को घर से बाहर नही निकलने देते और कई गरीब लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नही देते। घर में कैद होने के बाद गरीब लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। इससे पहले भी उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन दिया था। रोजी-रोटी से परेशान मोहल्ले के एक व्यक्ति ने अपने बीबी व बच्चों को मायके में भेज दिया है। तहसीलदार अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों का पक्ष जाना। तहसीलदार ने लोगों को समझाते हुए कहा कि 1 सप्ताह की बात है 28 दिन पूरे होते ही यहां से नाके हटा दिए जाएंगे और अब भी लोगों को कोई परेशानी नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 3-4 गरीब परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था की जाएगी।

जिला उपायुक्त से जल्द करेंगे शिकायत
इस बारे में ड्यूटी मेजिस्ट्रेट डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वे लोगों के लिए यहां दिन के समय धूप में अपना कार्य कर रहे है। लोग कंटेनमैंट व बफर जोन को कुछ समझ ही नही रहे है। यहां के एक व्यक्ति ने बिना बताए ही अपनी बीबी व बच्चों को बाहर भेज दिया है। जब व्यक्ति से पूछा तो उसने मोहल्ले के बाकी लोगों को उसके खिलाफ भड़का दिया। यहां की 1 महिला ने तो मारपीट तक करने की धमकी दे दी। जल्द ही इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से की जाएगी।

Related posts

हर घर तिरंगा अभियान के प्रति देशवासियों में भारी उत्साह : सांसद डा. डीपी वत्स

अपराध पर नकेल कसने में प्रदेश सरकार रही असफल—बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : छात्रा को धमकी देकर गंदी बात करने व जबरन संबंध बनाने की बात कहने पर मामला दर्ज