फतेहाबाद

तीन दिनों तक युवक को बंधक बनाकर पीटा, गले में जूता बांध तस्वीर सोशल मीडिया पर की वायरल

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया इलाके में पैसे के लेन—देन के चलते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटकर उसे बंधक बनाकर उसके गले में जूता बांध दिया। इसके बाद इसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़ित जीत सिंह (बदला गया नाम) को रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी पीठ पर पिटाई के निशान देखे जा सकते है। जीत सिंह ने बताया कि लाडी नामक व्यक्ति से उसका पैसों को लेकर लेनदेन था। 3 दिन पहले लाडी ने उसे अपने घर बुलाया और उसके बाद उसे बंधक बनाकर लगातार तीन दिनों तक उसकी पिटाई की। लाडी के साथ उसके तीन अन्य साथी भी मौजूद थे।
पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए दतिया थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की है। पीड़ित के साथ की गई मारपीट से पहले उसके गले में जूते बांधे गए। इसको लेकर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रही है।

Related posts

हा​थरस का दर्द छलका फतेहाबाद में, लोगों ने फूंका योगी का पुतला

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुलिस के कब्जे में नहीं सुरक्षित अमानत—जानें विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद में बाइक जुगाड़ व कार में टक्कर, 1 की मौत 3 गंभीर