फतेहाबाद

मजदूर से कम मिल रहा है मिड—डे—मील वर्कर्स को वेतन—धरना लगाकर जताया रोष

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
आज मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की ओर से लघु सचिवालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया। वर्कर्स लगातार सरकार से वेतन बढ़ाने और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं और आज एक बार फिर सभी जिला भर की वर्कर्स ने एकजुट होकर लघु सचिवालय के सामने धरना लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। धरने पर मीडिया से बात करते हुए मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान गगनदीप ने कहा कि सरकार से हमने वर्कर्स का 18 हजार वेतन, सभी को पक्का किए जाने, मूलभूत सुविधाएं और जरूरी भत्ते बढ़ाने की मांग की है लेकिन सरकार हमारी मांग पर गंभीरता नहीं दिखा रही।
जिला प्रधान ने कहा कि अभी जो मेहनताना सरकार वर्कर्स को दे रही है वह एक मजदूर से भी कम है। गगनदीप ने कहा कि हमारी मांग है कि वर्कर्स का वेतन 18 हजार रुपये किया जाए और वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 300 से अधिक किया जाए, क्योंकि 300 रुपये में कोई भी वर्दी सिलाई करके नहीं देता। ऐसे मेंं हमारी मांग है कि सरकार कम से कम वर्कर्स को डीसी रेट के अनुसार मजदूर को मिलने वाला मेहताना ही कम से कम देना शुरू कर दे और मांगों पर गंभीरता दिखाए। चेतावनी देते हुए जिला प्रधान ने कहा कि अगर सरकार मांगों पर गंभीर नहीं होती है तो वर्कर्स अपना आंदोलन तेज करेंगी।

Related posts

कमीशन पर होती है नशे की सप्लाई,बेरोजगार युवा है माफिया के निशाने पर

नेशनल हाइवे 9 पर कार—बाइक में टक्कर, 2 युवकों की मौके पर ही मौत

पाकिस्तान में बसे 2 लाख हिंदू बसेंगे भारत, मोदी सरकार कर रही जमीन तैयार—जानें विस्तृत रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk