हिसार

नगर निगम के पशु पकड़ो अभियान में शहरवासी भी दे अपना सहयोग- श्योराण

हिसार,
हिसार संघर्ष समिति ने नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न सेक्टरों व क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए शुरू किए गए अभियान की प्रशंसा की है। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि शहर में बेसहारा पशुओं के चलते बढ़ती दुर्घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए सबसे पहले समिति की ओर से सेक्टर 16-17 में यह अभियान शुरू किया गया था। जिसमें सेक्टरवासियों ने थोड़े से समय में ही 130 से अधिक गायों को कम्यूनिटी सेंटर में रोक दी थी। इनमें नगर निगम केवल 20-22 गायों को ही ले जा पाया था और बाकी गाय पशु पालक रात को वापस ले गए थे।
श्योराण ने कहा कि समिति ने मांग भी की थी कि पशु पकडऩे के इस कार्य के लिए शहर के सभी पार्षदों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान अब निरंतर चलाए जाने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए पशुपालकों व शहरवासियों से भी सहयोग की अपील की। समिति अध्यक्ष श्योराण ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ इस पशु पकड़ो अभियान में सहयोग किया और सिरसा रोड स्थित जीएलएफ की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए पशुबाड़ों को तुड़वाते हुए वहां से गायें पकड़वाई। इस अभियान में पार्षद कविता केडिया का भी विशेष योगदान रहा। श्योराण ने कहा कि एक महिला होने के बावजूद पार्षद कविता केडिय़ा इस अभियान को सिरे चढ़ाने में अपना विशेष योगदान दे रही है, जो अन्य पार्षदों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।
उन्होंने अन्य पार्षदों से भी आह्वान किया कि वे नगर निगम के इस अभियान में अपना सहयोग करें ताकि जल्द से जल्द शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त किया जा सके। इसके साथ ही उन्होनें प्रशासन से भी मांग की कि शहर में खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर बने अवैध पशु बाड़ों को भी जल्द से जल्द खाली करवाया जाए ताकि इस अभियान को सिरे चढ़ाया जा सके। इस मौके पर पार्षद कविता केडिय़ा के साथ साथ पार्षद प्रतिनिधि प्रवीन केडिय़ा, पार्षद प्रीतम सैनी, पार्षद अमित ग्रोवर सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद थे।

Related posts

शर्मा परिवार जरुरतमंदों की कर रहा भोजन व फल सेवा

लुवास में 10 से 12 मार्च को होगा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी व 35वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन

राजनीति के बगैर किसी भी विषय का अस्तित्व नहीं : गोयल

Jeewan Aadhar Editor Desk