हिसार

निष्कासित नेता ने कुमारी सैलजा का होर्डिंग हटाकर की कांग्रेस के मामलों में अनाधिकार चेष्टा : संदीप चौहान

कुमारी सैलजा व दलित समाज से माफी मांगे उक्त नेता, नहीं तो भुगतेंगे खामियाजा

हिसार,
कांग्रेस नेता एवं नलवा हलका प्रभारी संदीप चौहान ने पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष रही कुमारी सैलजा के होर्डिंग के उपर एक निष्कासित नेता द्वारा होर्डिंग लगाए जाने की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उक्त नेता ने ऐसा करके न केवल किसी पार्टी के मामलों में अनाधिकार चेष्टा की है बल्कि एक महिला व दलित नेत्री का अपमान भी किया है।
संदीप चौहान ने कहा कि कांग्रेस भवन में पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष रही कुमारी सैलजा व अन्य वरिष्ठ नेताओं का होर्डिंग लगा हुआ था। कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के साथ ही कुछ निष्कासित नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के संविधान के खिलाफ जाते हुए इस होर्डिंग के उपर अपना होर्डिंग लगा दिया, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा ने स्वयं अपना इस्तीफा कांग्रेस हाईकमान को दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए हाईकमान ने पार्टी नेता उदयभान को अध्यक्ष बनाया है। इसके बावजूद कुछ घटिया मानसिकता के लोग कांग्रेस पार्टी में दरार पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे लोगों को पार्टी संविधान व नीतियों से कोई लेना—देना नहीं है।
संदीप चौहान ने कहा कि ऐसे लोगों की पार्टी में कभी कोई आस्था नहीं रहती। यदि कांग्रेस हाईकमान पार्टी के एक नेता की जगह दूसरे नेता को टिकट दे देता है तो इसमें पार्टी के खिलाफ जाने जैसी कोई बात नहीं है बल्कि टिकट कटने वाले नेता को पार्टी के आदेशों की पालना करते हुए टिकट लाने वाले नेता का सहयोग करना चाहिए। इसके बावजूद केवल और केवल टिकट के लिए मारे—मारे फिर रहे कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को न केवल कमजोर कर रहे हैं बल्कि वरिष्ठ नेताओं का अपमान भी कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेेस हाईकमान से मांग की कि ऐसे टिकट के चाहवान लोगों व टिकट न मिलने पर पार्टी की खिलाफत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि पार्टी मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि यदि उक्त नेता ने होर्डिंग मामले में कुमारी सैलजा व दलित समाज से माफी नहीं मांगी को उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Related posts

छठ महापर्व उत्सव की सभी तैयारियां पूरी : सुजीत कैमरी

लुवास में हर्षोल्लास से मनाई गई लाला लाजपत राय की 157वीं जयंती

हिसार :ताऊ ने भतीजे की कर दी हत्‍या, आठ महीने में तीसरा मर्डर