हिसार

CMC अस्पताल स्टाफ में 5 और कोरोना पॉजिटिव, हिसार में मिले 56 नए संक्रमित

हिसार,
सीएमसी अस्पताल में मेडिकल आफिसर, आईसीयू में कार्यरत 3 स्टाफ नर्स और एक चपरासी समेत 5 कोरोना संक्रमित पाए गए है। बीते रोज भी अस्पताल में 6 कोरोना संक्रमित मिले थे।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नये रोगियों में गुरुग्राम से आए जिंदल स्टील कंपनी में 23 वर्षीय असिस्टेंट व 25 वर्षीय बहन वासी देवी भवन काॅलोनी, सेंट मैरिज स्कूल में 41 वर्षीय लाइब्रेरियन वासी दयानंद काॅलोनी मॉडल टाउन, भगत सिंह चौक पर एमजी ट्रेडर्स दुकान का 22 वर्षीय संचालक वासी प्रताप नगर, कैथल से आए हरियाणा ग्रामीण बैंक का 54 वर्षीय मैनेजर वासी शांति नगर कोरोना पॉजिटिव मिले है।

बरवाला रोड स्थित पुलिस लाइन में 30 वर्षीय कांस्टेबल, महिला थाना में 32 वर्षीय महिला कांस्टेबल वासी सिटी थाना क्वार्टर नजदीक जिंदल पार्क, हांसी की सिंडीकेट ब्रांच में 30 वर्षीय 4 माह की गर्भवती क्लर्क वासी दुर्गा काॅलोनी हांसी, सोरखी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 16-17 में आईटीआई बालसमंद में कार्यरत 54 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-14 में गुप्ता अस्पताल का 40 वर्षीय अकाउंट ऑफिसर वासी सैनियान मोहल्ला, एचपी कॉटन मिल में 29 वर्षीय वर्कर वासी नहर काॅलोनी मय्यड़, हांसी के गांव कंवारी में 32 वर्षीय विवाहिता, दिल्ली से 4 अगस्त को आए बजाज फाइनेंस कंपनी के 29 वर्षीय सेल्स मैनेजर वासी सेक्टर-13, पुष्पा काॅम्प्लेक्स स्थित मोबाइल शॉप व बजाज फाइनेंस कंपनी का 25 वर्षीय कर्मी वासी 12 क्वार्टर नजदीक मोनू क्रीम डेयरी और सिंघरान गांव वासी 26 वर्षीय कर्मी संक्रमित मिले है।

यूपी के गोंडा से दौलतपुर आई 6 साल की बच्ची, गुरुग्राम से आया 31 वर्षीय युवक वासी प्रभुवाला, सेवक सभा में दााखिला शिव नगर वासी 41 वर्षीय महिला, एचएयू लेबर काॅलोनी में 18 वर्षीय लड़की व 27 वर्षीय महिला, जींद के पीएनबी में 31 वर्षीय असि. मैनेजर वासी सिसाय और 27 वर्षीय असि. मैनेजर वासी मुलतान काॅलोनी हांसी, पटेल नगर में गीता भवन वाली गली के पास 16, 17 व 18 वर्षीय बहनें और 48 वर्षीय ऑटो ड्राइवर, सेक्टर 9-11 में 22 वर्षीय विवाहिता और जिंदल स्टील में 29 वर्षीय एक्सईएन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

सीएमसी अस्पताल में 23 वर्षीय मेडिकल ऑफिसर वासी न्यू पुलिस लाइन एरिया, आईसीयू में कार्यरत 21 वर्षीय व 23 वर्षीय स्टाफ नर्स, सीएमसी में ही कैमरी रोड महेश नगर वासी 48 वर्षीय नर्स और आईसीयू में 51 वर्षीय चपरासी, बंदी से संक्रमित सदर थाना में 44 वर्षीय एसपीओ वासी हनुमान काॅलोनी कैंट, मय्यड़ में सरकारी स्कूल के पास 13 वर्षीय लड़की, हांसी में 48 वर्षीय कपड़ा व्यापारी वासी मुलतान काॅलोनी, मय्यड़ में कार्यरत 17 वर्षीय लड़की, हांसी के भाटला में 21 वर्षीय लड़की, बिजली बोर्ड बरवाला में 36 वर्षीय लाइनमैन वासी वार्ड 14 वासी नजदीक एमएलए ऑफिस बरवाला कोरोना संक्रमित मिले।

गुरुग्राम की मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कार्यरत 38 वर्षीय वर्कर व गुरुग्राम की टेक्सटाइल मिल में मैनेजर वासी मिलगेट तरसेम नगर (सगे भाई), हांसी के गंजा बाग में 60 वर्षीय रिटायर्ड कर्मी, भगत सिंह चौक पर महेश ट्रेडिंग कंपनी का 55 वर्षीय संचालक वासी सेक्टर-33, सेक्टर 15 में 60 वर्षीय महिला, मंडी रोड स्थित साई कृपा फर्म में कार्यरत 58 वर्षीय वर्कर वासी अर्बन एस्टेट कोरोना पॉजिटिव मिले।

जिंदल अस्पताल के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत 35 वर्षीय कर्मी, जिंदल अस्पताल के संक्रमित चीफ एडमिनिस्ट्रेटर की 64 वर्षीय डीन कॉलेज ऑफ होम साइंस से रि. पत्नी वासी अर्बन एस्टेट, दिल्ली से इलाज करवाकर लौटा सेक्टर-13 वासी युवक, नोएडा स्थित सैमसंग कंपनी में कार्यरत 23 वर्षीय कर्मी वासी सुल्तानपुर हांसी, सेक्टर 16-17 वासी संक्रमित होली हेल्प हॉस्पिटल के एमडी मेडिसन डॉक्टर का पुत्र, राजीव नगर में 42 वर्षीय महिला, न्यू आदर्श काॅलोनी में 19 वर्षीय लड़का, उकलाना के गांव लितानी का 61 वर्षीय एक्स सरपंच, सेक्टर 14 वासी 48 वर्षीय ट्रेडिंग व्यवसायी संक्रमित मिला है।

Related posts

प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ से उत्साहित आंगनवाड़ी महिलाओं ने दी कड़े आंदोलन की चेतावनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री आद्य शक्ति पीठ मां संतोषी आश्रम ने लगाई मीठे पानी की छबील

हर विभाग में पैंशन बहाली संघर्ष समिति का गठन करेंगे : राजपाल नैन