हिसार

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिसार की आध्या तायल ने झटका कांस्य पदक

हरियाणा पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने दी बधाई

हिसार
भोपाल में जारी 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिसार की शूटर आध्या तायल ने बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। आध्या ने इस चैंपियनशिप में अपनी निशानेबाजी का हुनर दिखाते हुए दस मीटर यूथ वुमन चैंपियनशिप में पिस्टल से निशाना साधते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की। हिसार के पैट्रोल पंप संचालक गौरव तायल की बेटी आध्या ने जूनियर कैटेगरी में पांचवां रैंक हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता है। अजमेर के मेव गल्र्स कॉलेज की छात्रा आध्या इससे पहले भी विभिन्न खेल मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। आध्या के कोच अजय कुमार प्रसाद ने बताया कि आध्या की इस उपलब्धि पर शिक्षण संस्थान में खुशी का माहौल है। आध्या के हिसार के कोच कपिल कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि आध्या श्री कृष्णा स्पोट्र्स अकेडमी की होनहार शूटर है। वहीं दूसरी तरफ ऑल हरियाणा पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हिसार के प्रधान राजकुमार सलेमगढ़, सचिव अजय खरींटा सहित अन्य डीलरों ने इस उपलब्धि के लिए तायल परिवार को बधाई दी है।

Related posts

बेसहारा पशुओं को लेकर सेक्टरवासी हुए एकजुट, हादसा होने पर अधिकारियों पर करेंगे कानूनी कार्रवाई

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रतिनिमंडल ने की जीएम से मुलाकात

सोमवीर श्योराण बने प्रधान, सुरेंद्र महालक्ष्मी ने ली उपप्रधान पद की शपथ