सिरसा

सूर्यग्रहण पर नहीं होगी किसी प्रकार के आयोजन की अनुमति, घर पर रहकर ही करें पूजा-अर्चना : उपायुक्त

सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोविड-19 के चलते 21 जून को सूर्यग्रहण के अवसर पर किसी धार्मिक आयोजन या कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी। जिलावासी घर पर ही पूजा-अर्चना करें। उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के दृष्टिïगत केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन अनुसार किसी भी प्रकार की धार्मिक सार्वजनिक सभाएं / मंडली, आरती या सामूहिक सभा या प्रार्थना की अनुमति नहीं है। इसी कड़ी में 21 जून को सूर्यग्रहण के अवसर पर भी किसी भी धार्मिक आयोजन या कार्यक्रम पर रोक रहेगी। आमजन अपने घर पर ही पूजा-अर्चना करें और कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना सहयोग करें।
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि 21 जून को सुबह 10:20 बजे से दोपहर 01.47 बजे तक सूर्यग्रहण होगा। कोविड-19 के चलते गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत कुरूक्षेत्र प्रशासन की ओर से सूर्यग्रहण पर आयोजित होने वाले मेले पर भी रोक लगाई गई है। इस संबंध में ब्रहसरोवर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के वहां जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे घर पर रह कर ही पूजा अर्चना करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव के चलते सार्वजनिक सभा, कार्यक्रमों अथवा जुलूस से वायरस के फैलने का अंदेशा बढ़ जाता है। इस वैश्विक महामारी के खिलाफ सभी को आपसी सहयोग के साथ एकजुट होकर लडऩा है। घर रहकर सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलें। मॉस्क व दो गज की दूरी का दृढता से पालन करें। प्रशासन व सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव के संबंध में जारी हिदायतों का पालन करें।

Related posts

VIDEO बुरे फंसे अशोक तंवर.. किसानों ने कर दी बोलती बंद, धरना स्थल से खिसक लिए डा.तंवर

Jeewan Aadhar Editor Desk

दाह संस्कार के दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी हिदायतों की हो अनुपालना : डीसी बिढान

लॉकडाउन : ग्रामीण इलाकों में लगाए जाएंगे ठीकरी पहरे : जिलाधीश