हिसार

नागौर पशु मेले में जरूरी दस्तावेजों सहित जाएं पशुपालक : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि नागौर में 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले श्रीरामदेव पशु मेले में पशुओं की खरीद आदि के लिए जाने वाले पशुपालक व व्यापारी अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जरूर लेकर जाएं ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।
उपायुक्त ने बताया कि नागौर के जिला कलेक्टर एवं पशुमेला आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि श्री रामदेव पशु मेले में प्रतिवर्ष हिसार जिला के पशुपालक व व्यापारी पशुओं की खरीद-बेच के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार राजस्थान के बाहर से मेले में आने वाले पशुपालकों व व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने साथ मूल निवास प्रमाण पत्र, कास्त (जमाबंदी) संबंधी पत्र व पशु को वध के लिए नहीं बल्कि कृषि कार्य हेतु किया जाएगा का शपथ पत्र अपने साथ लाएं। इससे पशुपालकों को मेले में पशुओं की खरीद-फरोख्त में कोई समस्या नहीं आएगी।

Related posts

अखिल भारतीय सेवा संघ जनकल्याणकारी व सेवा कार्यों को देगा गति : इन्द्र गोयल

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : मिले 17 संक्रमित, जवाहर नगर ने बढ़ाई चिंता, आसपास के गांवों में मिले 30 पॉजिटिव

एकीकृत रोग व कीट प्रबंधन से कृषि पर होने वाले खर्च को कम कर सकते किसान : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk