हिसार

दर्शन अकादमी में रक्तदान शिविर का आयोजन

हिसार,
मिर्जापुर रोड स्थित दर्शन अकादमी विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर ‘सावन कृपाल रुहानी मिशन’ के सभी सदस्यों ने भी अपनी सहभागिता देकर मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस शिविर का शुभारंभ गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सावन कृपाल आश्रम की प्रबंधन कमेटी के सदस्यों डॉ. के.एल. गुलाटी, दीपक गोयल, प्रकाश तनेजा, सीमा बत्रा आदि ने रक्तदान शिविर में अपना पूरा योगदान दिया और रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाकर उनके द्वारा किए गए अनमोल कार्य की खूब सराहना की। कार्यक्रम में हिसार के मेयर गौतम सरदान भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बढक़र दूसरा दान नहीं हो सकता। किसी एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन जिंदगियों को बचा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या जैसिका कांबले ने भी रक्तदान करने वाले अध्यापक, अध्यापिकाओं, अभिभावकों एवं आश्रम के सदस्यों की खूब प्रशंसा की एवं भविष्य में भी सभी लोगों को जीवनदान देने वाले ‘रक्तदान महादान’ करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि हम किसी को भी जीवनदान से सकें।

Related posts

दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो 28 को फूकेंगे पुतला : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

9 अप्रैल 2019 : जानें मंगलवार का राशिफल

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी का हिसार पहुंचे पर जोरदार स्वागत