फतेहाबाद

टोहाना के एसडीएम नवीन कुमार ने संभाला कार्यभार

टोहाना,
टोहाना उपमंडल के एसडीएम नवीन कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। वे 2019 बैच के एचसीएस अधिकारी है। इससे पूर्व वे फतेहाबाद जिला के नगराधीश रहे चुके हैं। कार्यभार संभालने उपरांत एसडीएम नवीन कुमार ने उपमंडल स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की और कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सीएम विंडो, मुख्यमंत्री घोषणाओं जैसी समयबद्ध और अति महत्वपूर्ण योजनाओं पर अधिकारी तीव्रता से काम करें। नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं देना सुनिश्चित करने के आदेश उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए और कहा कि प्राथमिकता के आधार पर नागरिकों के काम किए जाए। उन्होंने कहा कि सरल और अंत्योदय सरल केंद्र पर नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने में पारदर्शिता रखते हुए शीघ्रता से निपटान हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

बारिश के पानी में गिरने से युवक की मौत— लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पत्नी को सोने के जेवर देने के लिए मांग चौथ, कुश्ती महासंघ का जिलध्यक्ष निकला आरोपी

मनोहर सरकार ने फतेहाबाद जिला को दी डायलिसिस यूनिट की सुविधा