हिसार

लक्ष्मी विहार कालोनी में सीवरेज ब्लॉक होने से क्षेत्रवासी परेशान, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

पिछले 25 दिनों से बंद है सीवरेज

हिसार,
कैमरी रोड स्थित लक्ष्मी विहार फेज-।। में बंद गली में पिछले 25 दिनों से बंद पड़े सीवरेज व ओवर फलो की वजह से स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो गया है। समाज सेवी गोबिंद मधु व गली वासियों ने जन स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरा रोष प्रकट किया व जम कर नारे लगाए। गोबिंद मधु ने बताया कि उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को मौके पर स्थित से अवगत करवाया और बार-बार दूरभाष के माध्यम से भी समस्या के समाधान की मांग की लेकिन स्थिति जस की तस है। उन्होंने मेयर गौतम सरदाना को भी स्थिति से अवगत करवाया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। गलीवासियों ने कहा कि एक ओर हरियाणा सरकार व जिले के आला अधिकारी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग होने की बात कर रहे हैं मगर दूसरी ओर जन स्वास्थ्य विभाग का फैल रही बीमारियों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया तो वे गलीवासियों के साथ गली में ही धरना लगाएंगे। उन्होंने मेयर गौतम सरदाना के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों के बार-बार मांग पर भी व पार्षद जुनेजा द्वारा भी अधिकारियों को कहने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया है। इस मौके पर चांद राम वर्मा, डॉ. रमेश कुमार, भगवान दास, शंभू, सोनू, सुनीता, सलोचना, गीता, नीलम, भावना पंकज व अन्य कालोनी वासी मौजूद थे।

Related posts

जिम्मेवारियों का निर्वहन न करने वाले नंबरदारों पर होगी सख्ती : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

गौपूजन करके मनाया जन्मदिन

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह व राजगुरु को अर्पित किए श्रद्धासुमन