हिसार

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नारनौंद अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

एक सप्ताह में फसल उठान और अदायगी के दिए निर्देश

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सोमवार को नारनौंद की अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और फसलों के खरीद के संबंध में किए गए विभिन्न प्रबंधों को जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई फसल खरीद के आंकड़ों व नमी मापक यंत्रों सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने मंडी, खरीद एजेंसियो सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की आगामी एक सप्ताह के भीतर फसल उठान के कार्य को सुनिश्चित करें और किसानों को उनकी खरीदी गई फसल की अदायगी करें। इस अवसर पर उपायुक्त ने आढ़तियों तथा किसानों से बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या उन्हें पोर्टल पर फसल पंजीकरण के बाद शैड्यूल तथा फसल खरीद की पूर्व सूचना मिली थी या नहीं। इसके बाद उन्होंने मंडी में गेट पास की सभी एंट्री और दस्तावेजों की भी जांच की।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसानों की फसल की खरीद उपरांत जल्द से जल्द इसका उठान सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बारदाना व अन्य जरूरी चीजों का प्रबंध समय पर करें। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत सहित मार्केट कमेटी, खरीद एजेंसियों के अधिकारी, मंडियों के प्रधान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

हे राम! भारी गबन के साथ पकड़ा गया रोडवेज का परिचालक

Jeewan Aadhar Editor Desk

चालक, परिचालकों व अन्य कर्मचारियों से मुख्यालय के आदेश अनुसार ली जाए ड्यूटी : राजबीर दूहन

सांसद डी.पी. वत्स ने बनभौरी धाम को पानी का टैंकर भेंट किया

Jeewan Aadhar Editor Desk